Salman Khan: जब इस एक्टर ने तोड़ा सलमान खान का घमंड, कहा था- ‘अपने पिता से पूछना कौन हूं मैं’

salman khan

Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के दबंग अभिनेता हैं। आज बॉलीवुड में सलमान खान की तूती बोलती है और कोई भी उनसे पंगा नहीं लेना चाहता। सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो सुर्खियों में रहते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।

सलमान वैसे तो बहुत नरम दिल हैं और अक्सर लोगों की मदद करते हैं लेकिन उनका गुस्सा भी किसी से छिपा नहीं हैं। इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग उनके गुस्से से डरते हैं। कई स्टार्स के साथ सलमान के मनमुटाव की खबरें सुर्खियां बटोर चुकी हैं। लेकिन एक स्टार ऐसा भी था, जिसने भरी महफिल में सलमान का घमंड तोड़ दिया था।

Salman Khan से हो गई थी राजकुमार की अनबन:

बॉलीवुड में Salman Khan का अपना एक अलग ही रुतबा है। बॉलीवुड के गलियारों मे सलमान खान का एक किस्सा काफी मशहूर है। ऐसा कहा जहाता है कि एक बार सलमान खान की दिवंगत अभिनेता राजकुमार से भी अनबन हो गई थी। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता राजकुमार को उनके दमदार डयलॉग्स की वजह से आज भी जाना जाता है।

फिल्मों में राजकुमार का जैसा एटीट्यूड था, असल जिंदगी में भी वह वैसे ही बिंदास थे। ऐसा कहा जाता है कि एक बार पार्टी में सलमान ने राजकुमार को एटीट्यूड दिखाया था। इसके बाद राजकुमार ने सलमान को सबके सामने जमकर सुनाया था।

‘मैंने प्यार किया’ की सक्सेस पार्टी में हुई थी अनबन:

‘मैंने प्यार किया’ बतौर लीड एक्टर सलमान खान की पहली फिल्म थी। इस फिल्म से Salman Khan रातों रात स्टार बन गए थे। ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान को काफी शोहरत मिली थी। जब फिल्म सुपरहिट हुई तो इस फिल्म की एक सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी। उस पार्टी में बॉलीवुड के कई पॉपुलर अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल हुए थे।

उस पार्टी में फिल्म के मेकर सूरज बड़जात्या के परिवार के साथ-साथ अभिनेता राजकुमार भी अमत्रिंत थे। वहीं पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के कारण सलमान खान का एटीट्यूड सातवें आसमान पर था। ऐसा कहा जाता है कि उस दौरान सलमान खान को नशे की बुरी लत भी लग चुकी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Salman Khan अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में पीकर पहुंचे थे।

Salman Khan ने किया राजकुमार को इग्नोर:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता सूरज बडजात्या पार्टी में सलमान को सबसे मिलवा रहे थे। इस दौरान वह सलमान को राजकुमार के पास उनसे मिलवाने के लिए लेकर गए। लेकिन जब सूरज बडजात्या सलमान को लेकर राजकुमार से मिलाने पहुंचे तो घमंड में चूर सलमान ने उन्हें जानते हुए भी इग्नोर किया और पूछा कि आप कौन?

समलान का ऐसा एटीट्यूड देखकर राजकुमार भड़क गए। इसके बाद राजकुमार ने सलमान को झाड़ लगाते हुए कहा कि ‘बरखुरदार! अपने पिता सलीम खान से यह बात पूछना कि मैं कौन हूं?’ इसके बाद सलमान को अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद जब भी सलमान खान कहीं भी राजकुमार से मिले तो उनसे बड़े ही अदब से मिलते थे।

काफी सालों तक दिलीप कुमार से भी नाराज रहे थे राजकुमार:

सलमान के अलावा राजकुमार और दिलीप के बीच भी अनबन हो गई थी। काफी सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही थी। कई सालों तक दोनों ने साथ में फिल्म में भी काम नहीं किया था। दोनों साथ में काम नहीं करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 3 दशक के बाद राजुकमार ने फिल्म ‘सौदागर’ में दिलीप कुमार के साथ काम किया था। हालांकि उस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई थी।