Dead son Alive After 33 years: डॉक्टरों ने पैदा होते ही बता दिया था मरा हुआ, 33 साल बाद जिंदा लौटा बेटा, ऐसे सामने आई अस्पताल की करतूत

Dead son Alive After 33 years: सोचिए किसी को यह बताया जाए कि पैदा होते ही उनके बच्चे की मौत हो गई और वही बच्चा 30 साल बाद उनके सामने आ जाए तो। पिछने दिनों एक कपल के साथ हुआ।

July 20, 2024
couple shocked to discover Dead son alive after 33 years
Dead son Alive After 33 years: डॉक्टरों ने पैदा होते ही बता दिया था मरा हुआ, 33 साल बाद जिंदा लौटा बेटा, ऐसे सामने आई अस्पताल की करतूत

Dead son Alive After 33 years: कई बार जन्म के थोड़ी ही देर बाद नवजातों की मौत हो जाती है। लेकिन सोचिए किसी को यह बताया जाए कि पैदा होते ही उनके बच्चे की मौत हो गई और वही बच्चा 30 साल बाद उनके सामने आ जाए तो। पिछने दिनों एक कपल के साथ हुआ। एक कपल को बताया गया कि पैदा होने के बाद उनके बेटे की मौत हो गई। अब उस कपल को करीब 30 साल बाद यह पता चला कि उनका बेटा मरा नहीं था बल्कि जिंदा है। इतना ही उस बच्चे को भी यह जानकार हैरानी हुई कि उसके असली माता पिता की तो कोई और हैं।

यह घटना पिछले दिनों चीन की है। दरअसल, चीन के अनहुई प्रांत के एक गांव में रहने वाले 33 साल के झांग हुआइयुआन नाम के युवक को जानकर हैरानी हुई थी कि वह जिनके साथ रह रहा है वे उसके असली माता पिता नहीं है बल्कि उसे गोद लिया गया है। उनके असली ​माता-पिता दक्षिणपूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में रहते हैं। युवक एक गरीब परिवार में पला गढ़ा था लेकिन उसे पता चला कि उसके असली माता पिता बहुत अमीर हैं।

बच्चे को मृत बता दिया था डॉक्टरों ने :

दरअसल, झांग प्रीमैच्योर पैदा हुआ था और डॉक्टरों ने उसके माता पिता को बताया कि उनके बेटे की पैदा होते ही मौत हो गई। लेकिन असल में वह मरा नहीं था बल्कि अस्पताल के डायरेक्टर की एक रिश्तेदार को सौंप दिया था, जो मां नहीं बन सकती थी।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, झांग झेजियांग प्रांत से लगभग 400 किलोमीटर दूर पले-बढ़े हैं। झांग को जिस कपल को सौंपा गया वे गरीब थे और उनकी उम्र 50 साल थी। झांग को गोद लेने वाला शख्स विकलांग था। झांग को गरीबी में जीना पड़ा। आर्थिक तंगी की वजह से 17 साल की उम्र में उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

30 साल बाद मिला अपने असली माता-पिता से:

झांग को गोद लेने वाले पिता की मौत 2023 में हो गई तो उसकी मां ने बताया कि वह उसके असली माता—पिता नहीं हैं। इसके बाद पिछले साल मई महीने में झांग अपने असली माता पिता से मिला। माता पिता से मिलने के लिए उसने पुलिस की मदद ली। इसके बाद झेजियांग में खूब जश्न भी मनाया गया। झांग के पिता ने उन्हें 1.2 मिलियन युआन (करीब 1.38 करोड़ रुपये) वाले बैंक अकाउंट का कार्ड दिया।

प्रीमैच्योर पैदा हुआ था झांग:

झांग उसके असली माता पिता की दूसरी संतान है। जब झांग पैदा होने वाला था तो उनका पहला बच्चा एक साल का ही था। वहीं झांग प्रीमैच्योर पैदा हुआ था। इस वजह से वह छठे सीजेरियन के जरिए हुआ। वहीं डॉक्टरों ने पैदा होने के कुछ वक्त बाद ही उसे मृत बता दिया था।

हालांकि झांग ने अपनी जिंदगी के 33 साल गरीबी में बिताए और अब वह अपने असली पिता का बिजनेस संभाल रहा है। अब झांग एक छोटी फैक्ट्री के मालिक हैं और उसके 9 साल का बेटा भी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्टोरी:

झांग के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने जीवन के 30 साल से ज्यादा वक्त बिना अपना जन्मदिन मनाए बिताया। इसलिए इस बार उसका जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया पर लोग इस परिवार की कहानी वायरल हो गई। लोगों ने इसको लेकर खूब प्रतिक्रिया दी। एक ने कहा कि परिवार की तस्वीर को देखो, झांग काफी हद तक अपनी मां के जैसा दिखता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आपकी कहानी ऐसी है, जिसे कोई स्क्रीनराइटर भी नहीं लिख सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *