Girl Sleeps with 18 snakes: 18 अजगरों के साथ सोती है 9 साल की बच्ची, घर में रेंगते रहते हैं 200 सांप

January 02, 2025
Girl Sleeps with 18 snakes

Girl Sleeps with 18 snakes: सांपों का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं अगर किसी के सामने सांप सामने आ जाए तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको सांपों से डर नहीं लगता।

विदेशों में तो कई लोग सांप पालते भी हैं। लेकिन उन सांपों को पिंजरे या बॉक्स में रखा जाता है। वहीं एक 9 साल की बच्ची ऐसी है जिसे सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता | वह सांपों से बहुत प्यार करती है। इतना ही नहीं वह सोती भी (Girl Sleeps with 18 snakes) सांपों के साथ ही है।

सांपों के साथ रहती है 9 साल की बच्ची:

9 साल की बच्ची, जिसका नाम एरियाना है, वह सांपो के साथ ही रहती है। इतना ही नहीं वह सोती भी 18 अजगरों(Girl Sleeps with 18 snakes) के साथ है। मजेदार बात यह है कि बच्ची को अजगरों के साथ सोने (Girl Sleeps with 18 snakes) की परमिशन उसके माता-पिता ने ही उसे दी है। साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके घर में करीब 200 सांप हैं| जो पूरे घर में खुलेआम रेंगते रहते हैं।

माता पिता भी हैं स्नेक लवर्स:

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के पिता का नाम सोक्रेटीस है और मां का नाम जेन है। बच्ची के माता-पिता भी स्नेक लवर्स हैं। अपने घर में इतने सांप रखने और बच्चों को भी सांपों के साथ छोड़ने (Girl Sleeps with 18 snakes) के लिए लोग उनकी आलोचना करते हैं।

सोक्रेटीस और जेन ने अपने घर में करीब 200 सांप पाल रखे हैं। खास बात यह है कि वे इन सांपों को पिंजरे में बंद नहीं रखते |बल्कि वे सांप खुलेआम पूरे घर में घूमते हैं। सोक्रेटीस और जेन के दो बच्चे हैं। 9 साल की बेटी एरियाना के अलावा उनका 5 साल का बेटा मैकसिमस भी है।

एरियाना को शुरू से ही सांपों से प्यार:

सोक्रेटीस और जेन के दोनों बच्चों को भी सांपों से बहुत प्यार है। सोक्रेटीस ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब एरियाना 1 साल की थी तो उसने घर के एक पालतू सांप को हाथ से पकड़ लिया था(Girl Sleeps with 18 snakes)।

एरियाना को सांप बहुत प्यारे और क्यूट लगते हैं। एरियाना के पिता सोक्रेटीस जब 6 साल के थे, तब से उन्हें सांपों से प्यार है। उन्होंने पहले जिंदा सांप को 6 साल की उम्र में ही पकड़ा था।

9 साल की Girl Sleeps with 18 snakes:

उन्होंने ने बताया कि जब उनके घर कोई मेहमान आते हैं तो सांपों को देखकर घबरा जाते हैं। लेकिन थोड़ा वक्त बिताने के बाद वे सहज हो जाते हैं और वे समझ जाते हैं कि ये सांप जहरीले और खतरनाक नहीं है।

उनकी बेटी एरियाना के पास खुद के 18 सांप हैं और वो उनके साथ अपने कमरे में अकेले सोती (Girl Sleep with 18 snakes) है। उसका कहना है कि लोगों को लगता है कि सांप चालाक और खतरनाक होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।

सोक्रेटीस को ऐसे हुआ सांपों से प्यार:

सोक्रेटीस ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 6 साल का था तो उसने एक जिंदा सांप को पकड़ लिया था। जब सोक्रेटीस के माता पिता ने उसे ऐसा करते हुए देखा तो उसे वॉर्निंग दी गई | उसे बताया गया कि सांप बहुत खतरनाक होते हैं, उनसे दूर रहना चाहिए। जब सोक्रेटीस बड़े हुए तो उन्हें जहरीले सांपों से डर लगने लगा। एक दिन सोक्रेटीस अपने एक दोस्त के घर गए थे। उसके दोस्त ने घर में एक सांप पाल रखा था।

जब सोक्रेटीस ने उस पालतू सांप को देखा तो वह उसे बहुत क्यूट लगा। इसके बाद सोक्रेटीस सांपों का दीवाना हो गया। यूट्यूब चैनल ट्रूली से बात करते हुए उसने बताया कि जो चीज उसका डर बन हुई थी, वो इसके बाद पैशन बन गई। साथ ही उसने बताया कि उसने और उसकी बीवी ने बच्चों को काफी अलग ढंग से पाला है। वो अपने बच्चों को खुद से चुनाव करने के विकल्प दे रहे हैं, न कि खुद उन्हें बता रहे हैं।

नहीं पाल रखे जहरीले सांप:

वहीं एरियाना के छोटे भाई को सांप बहुत ज्यादा नहीं पसंद हैं। वो अभी भी उनके बीच एडजस्ट कर रहा है। सोक्रेटीस ने बताया कि उन्होंने कभी भी बेटे के ऊपर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। सोक्रेटीस का कहना है कि उनके पास एक भी ऐसा सांप नहीं है जो जानलेवा हो, या जिससे बच्चों को खतरा हो।