Robot suicide: कई लोग अपने दफ्तर में काम के टेंशन की वजह से भी गलत कदम उठा लेते हैं। कई बार स्टूडेंट्स के भी सुसाइड की खबरें सामने आती हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी मशीन को सुसाइड करते देखा है या सुना है। आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है।
Robot suicide: पूरी दुनिया में रोजाना कई लोग आत्महत्या करते हैं। लोगों के आत्महत्या करने के पीछे कई कारण होते हैं। कई लोग आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं। तो कई लोग पारिवारिक कलह की वजह से। कई लोग अपने दफ्तर में काम के टेंशन की वजह से भी गलत कदम उठा लेते हैं। कई बार स्टूडेंट्स के भी सुसाइड की खबरें सामने आती हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी मशीन को सुसाइड(Robot suicide) करते देखा है या सुना है। आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है। बता दें कि टेक्नोलॉजी के इस जमाने में लोगों की मदद करने के लिए कई तरह की मशीनें मौजूद हैं। इनमें रोबोट भी शामिल हैं।
रोबोट को इंसानों की मदद करने के लिए ही बनाया गया है लेकिन साउथ कोरिया में एक रोबोट के सुसाइड करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, यहां एक रोबोट ने काम के बोझ से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। इस मामले में सेंट्रल साउथ कोरिया में नगर पालिका ने जांच करने की बात कही है। उनका कहना है कि वे इसकी जांच करेंगे कि रोबोट ने खुद को सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया।
सीढ़ियों से कूद गया रोबोट:
डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया के नगर निगम में एक रोबोट काम कर रहा था। वह रोबोट नगर निगम के कामों में हेल्प कर रहा था। नगर निगम टीम के एक अधिकारी ने बताया कि वह रोबोट गुमी शहर के निवासियों की पिछले एक साल से प्रशासनिक कार्यों में मदद दे रहा था। लेकिन हाल ही में उस रोबोट को सीढ़ियों के नीचे निष्क्रिय अवस्था में पाया गया। वह रोबोट सीढ़ियों के नीचे गिरा पड़ा था (Robot suicide) और एक्टिव नहीं था।
अधिकारी का कहना है कि मौके पर मौजूद लोगों ने घटना से कुछ देर पहले उस रोबोट को इधर-उधर घूमते देखा था। वह रोबोट इस तरह से घूम रहा था कि देखकर लग रहा था कुछ गड़बड़ हो। साथ ही अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है कि रोबोट सीढ़ियों से नीचे कैसे गिरा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वह रोबोट काम की वजह से तनाव में था।
सुबह 9 से शाम 6 बजे तक करता था ड्यूटी:
एक अधिकारी ने बताया कि इस रोबोट को डिजाइन करने वाली कंपनी ने उसके पार्ट्स को इकट्ठा कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने दुख जताते हुए कहा कि वह रोबोट आधिकारिक तौर पर शहर की नगर पालिका का हिस्सा था। अधिकारी ने कहा कि वह रोबोट उनमें से ही एक ही था। इस रोबोट को कैलिफोर्निया में बियर रोबोटिक्स द्वारा विकसित किया गया था।
वह रोबोट नगर पालिका में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रोजाना ड्यूटी करता था। उस रोबोट का अन्य कर्मचारियों की तरह अपना पब्लिक सर्विस कार्ड भी था। वह रोबोट लिफ्ट (एलिवेटर) को बुला सकता था। इसके साथ ही वह फ्लोर्स में ऊपर नीचे तक जा सकता था।
Robot suicide को स्थानीय समाचार पत्रों ने किया कवर:
रोबोट के इस सुसाइड(Robot suicide) की स्टोरी को वहां के स्थानीय समाचार पत्रों ने भी कवर किया है। एक समाचार पत्र ने अपनी हेडिंग में लिखा कि ‘इस मेहनती पब्लिक सर्वेंट ने ऐसा व्यवहार क्यों किया? साथ ही इसमें पूछा गया कि क्या यह काम रोबोट के लिए बहुत कठिन था।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया रोबोट के प्रति अपने आकर्षण के लिए जाना जाता है, जहां हर दस कर्मचारियों पर एक रोबोट है। दरअसल, दुनिया में सबसे ज्यादा रोबोट्स दक्षिण कोरिया में ही हैं।