Snake Bite: हाल ही में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। दरअसल, यूपी के एक युवक विकास द्विवेदी के पीछे एक सांप(Snake) पड़ गया है। युवक और उसके परिजनों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने में सांप ने युवक को 8 बार डंस(Bite) लिया है। हालांकि हर बार युवक की जान बच गई। युवक का दावा है कि जब सांप ने उसे तीसरी बार काटा तो उस रात सांप उसके सपने में आया था।
सांप ने सपने में युवक को कहा था कि वह उसे 9 बार डसेगा। 8 बार तो उसकी जान बच जाएगी लेकिन 9वीं बार दुनिया की कोई ताकत उसकी जान नहीं बचा पाएगी। युवक और उसके परिजन इससे बहुत डरे हुए हैं। युवक उस सांप से बचने के लिए दूसरे गांव अपनी मौसी के घर चला गया लेकिन सांप वहां भी पहुंच गया औ उसे डस लिया। इसके बाद युवक दूसरी जगह अपने चाचा के घर चला गया लेकिन सांप ने उसे वहां भी डस लिया।
दूसरे राज्य में भी सांप ने नहीं छोड़ा पीछा:
इसके बाद घबराए परिजन युवक को लेकर राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी की शरण में चले गए। पिछले 11 दिनों से युवक मेहंदीपुर बालाजी की शरण में है। लेकिन यहां भी सांप(Snake) ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। परिजनों का कहना है कि सोमवार की शाम को सांप ने उसे मेहंदीपुर बालाजी में भी डस लिया। युवक और परिजनों का कहना है कि अब तक सांप विकास को 8 बार काट(Bite) चुका है।
हालांकि परिजनों का कहना है कि इस बार मेहंदीपुर बालाजी महाराज की कृपा से सांप काटने से युवक को कुछ भी नहीं हुआ। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। पहले जब भी सांप उसे काटता था तो उसके मुंह में झाग आने लगते थे और तबियत बिगड़ जाती थी। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता था। लेकिन इस बार सांप के डसने से युवक को कुछ नहीं हुआ।
मेहंदीपुर बालाजी की शरण में युवक:
युवक ने दावा किया था कि सांप ने उसे सपने में कहा था कि वह उसे 9 बार डसेगा, जिसमें 8 बार तो उसकी जान बच जाएगी लेकिन 9वीं बार उसे कोई नहीं बचा पाएगा। इसके बाद युवक अपने परिजनों के साथ 13 जुलाई को दौसा के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी आ गया था। यहां उसने बालाजी के दरबार में सांप से बचाने की अर्जी लगाई थी। युवक का कहना है कि 14 जुलाई को सांप एक बार फिर से उसके सपने में आया।
सांप ने उसे कहा कि वह उसे 20 जुलाई को डसेगा। हालांकि 20 जुलाई को सांप ने उसे नहीं डसा बल्कि उसे सोमवार को काटा। विकास के परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम को जब वे बालाजी महाराज की आरती में खड़े थे तभी सांप विकास को डसकर चला गया। खास बात यह है कि किसी ने भी सांप को आते जाते नहीं देखा।
पैर पर Snake Bite का निशान:
वहीं विकास की मामी रेणु देवी ने बताया कि सोमवार की शाम को जब वे आरती के बाद विकास को लेकर धर्मशाला जा रहे थे तो उसके पैर पर नजर पड़ते ही सब हैरान रह गए। दरअसल, विकास के बाएं पैर पर सांप के डसने का निशान था। हालांकि इस बार सांप के डसने से विकास को कुछ नहीं हुआ। परिजनों का कहना है कि इस बार बालाजी महाराज की कृपा से विकास पूरी तरह स्वस्थ है।
सांप के काटने अहसास पहले हो जाता है:
विकास का कहना है कि उसे पहले से भी अहसास हो जाता है जब उसे सांप काटने वाला होता है। विकास का कहना है जिस दिन सांप उसे डसने वाला होता है तो उससे पहले उसकी बांई आंख जोर से फड़कने लगती है। युवक का कहना है कि सोमवार के दिन भी जब सांप ने उसे डसा था तो उससे पहले करीब 2 बजे तक उसकी आंख फड़कती रही।
इस बार सांप पिता के सपने में आया:
वहीं विकास के पिता सुरेंद्र का कहना है कि इस बार सांप उनके सपने में आया। पिता का कहना है कि उन्हें मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सपना आया। सपने में उन्होंने देखा कि सांप उनके बेटे विकास को डस रहा था उनके बेटे की मौत हो गई। अचानक घबराकर वह उठ गए लेकिन जब उन्होंने बेटे को स्वस्थ देखा तो उन्होंने राहत की सांस ली।