Heart Attack: पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि हुई है। सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे वीडियोज सामने आए, जिनमें खेलते हुए या एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से लोगों की मौत हो गई। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
घटना महाराष्ट्र के संभाजीनगर की है। रिपोर्ट के अनुसार, शख्स रोजाना की तरह जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचा था लेकिन एक्सरसाइज करते वक्त उसको हार्ट अटैक आ गया। यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब वायरल हो रही है।
एक्सरसाइज करते हुए अचानक गिर पड़ा बिजनेसमैन:
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स की पहचान कवलजीत सिंह बग्गा के रूप में हुई है। वह एक बिजनेसमैन थे और रोजाना इस जिम में एक्सरसाइज करने जाते थे। रिपोर्ट के अनुसार, कवलजीत सिंग बग्गा रोजाना की तरह एक्सरसाइज करने के लिए जिम पहुंचे थे। वह एक्सरसाइज कर रहे थे तभी वे थोड़े असहज हो गए थे। इसके बाद वह जिम में ही एक तरफ दीवार की तरफ खंभे के पाा खड़े हो गए थे। लेकिन अचानक वह नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।
जिम में मच गया हड़कंप:
शख्स के जमीन पर गिरते ही एक्सरसाइज कर रहे बाकी लोग चौंक गए। जिम में हडकंप मच गया। सभी उस शख्स की ओर उसे संभालने के लिए दौड़े। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिजनेसमैन को उठाने की भी कोशिश करता है। वहीं दूसरे लोग मदद के लिए इधर-उधर भागते और चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।
एक्सरसाइज कर रही एक महिला दौड़कर पानी की बोतल लाती है और जमीन पर पड़े बिजनेसमैन की ओर बढ़ती है। लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी। मात्र 43 सेकेंड का यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
पहले भी सामने आ चुकीं ऐसी घटनाएं:
बता दें कि पिछले कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से लोगों की मौत हो गई। चानक से आए हार्ट अटैक में पीड़ित को संभलने तक का अवसर नहीं मिलता। कोराना के बाद से तो हार्ट अटैक के कई मामले सामने आए हैं। डॉक्टर्स भी इसको लेकर चिंतित हैं। हाल ही में चीन में एक 17 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी को कोर्ट में खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
साइलेंट हार्ट अटैक का शिकार हो रहे लोग:
पिछले कुछ समय में युवाओं में भी हार्ट अटैक के कई मामले देखने को मिले हैं। 20—40 साल के युवा हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना भी है। वहीं 50% मरीजों को अचानक हार्ट अटैक आता है। धूम्रपान करने वाले और तंबाकू खाने वाले 70-80% लोग हार्ट अटैक के लक्षणों की पहचान नहीं कर पाते। ऐसे में सही खान पान और अनुशासित जीवन जीकर इसके खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही हार्ट से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।