Chunky Pandey: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जो कहलाता है बांग्लादेश का SRK, सिनेमाघरों के बाहर लगती थी लंबी लाइनें

Chunky Pandey: क्या आपको पता है ​कि बॉलीवुड का एक स्टार ऐसा भी है, जिसने बांग्लादेशी सिनेमा पर राज किया है। इस स्टार की पॉपुलैरिटी बांग्लादेश में इस कदर थी कि फिल्म रिलीज होती थी तो सिनेमाघरों के बाहर लंबी—लंबी लाइनें लगती थीं।

August 06, 2024
Bangladesh SuperStar Chunky Pandey
Chunky Pandey: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जो कहलाता है बांग्लादेश का SRK, सिनेमाघरों के बाहर लगती थी लंबी लाइनें

Chunky Pandey: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो हर तरह के किरदार इतनी बखूबी से निभाते हैं कि उनका नाम वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है। कई बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री या दूसरे देशों के सिनेमा में भी काम किया और नाम कमाया। इन दिनों हमारा पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) सुर्खियों में चल रहा है। बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है ​कि बॉलीवुड का एक स्टार ऐसा भी है, जिसने बांग्लादेशी सिनेमा पर राज किया है।

इस स्टार की पॉपुलैरिटी बांग्लादेश (Bangladesh) में इस कदर थी कि फिल्म रिलीज होती थी तो सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगती थीं। उस सुपरस्टार का नाम है चंकी पांडे। चंकी पांडे ने ना सिर्फ बॉलीवुड सिनेमा में नाम कमाया बल्कि वे बांग्लादेशी सिनेमा के सुपरस्टार भी रहे हैं।

माता-पिता चाहते थे डॉक्टर बनें Chunky Pandey:

चंकी पांडे (Chunky Pandey) का असली नाम सुरेश पांडे है। बचपन में नैनी उनकी देखभाल करती थी जो उन्हें प्यार से चंकी कहती थी। इसके बाद घर में सभी उन्हें प्यार से चंकी (Chunky Pandey) कहने और वह चंकी पांडे के नाम से ही फेमस हो गए। चंकी पांडे के माता—पिता दोनों वर्किंग थे। चंकी पांडे के पिता मशहूर हार्ट सर्जन थे। जिन डॉक्टरों ने देश में पहली बार दिल का ऑपरेशन किया, उस लिस्ट में चंकी पांडे के पिता का भी नाम शामिल था। Chunky Pandey की मां भी डॉक्टर थीं। ऐसे में वे चाहते थे कि चंकी पांडे भी डॉक्टर बने लेकिन उनकी रुचि पढ़ाई की जगह एक्टिंग में ज्यादा थी।

1987 में किया Bollywood डेब्यू:

चंकी पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू वर्ष 1987 में फिल्म आग ही आग से किया। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे ‘पाप की दुनिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’,’ ‘जहरीले’ और ‘आंखें’। इन फिल्मों के जरिए चंकी पांडे ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया। देखते ही देखते बॉलीवुड में चंकी पांडे फेमस हो गए।

इस दौरान उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए। वर्ष 1988 में एक फिल्म आई थी ‘तेजाब’, जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में चंकी पांडे ने अनिल कपूर के दोस्त​ का किरदार निभाया था। उसके लिए चंकी पांडे को सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद चंकी पांडे को लोग भविष्य का सुपरस्टार कहने लगे थे।

फिर बने Bangladesh सिनेमा के सुपरस्टार:

90 के दशक की शुरुआम में चंकी पांडे को बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना कम हो गया था। ऐसे में उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा की तरफ रुख किया। चंकी पांडे की पहली ही बांग्लादेशी फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद चंकी पांडे देखते ही देखते बांग्लादेशी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए। पहली फिल्म के बाद ही चंकी पांडे के पास बांगलादेशी फिल्मों के ऑफर की लाइन लग गई। चंकी पांडे ने ‘प्रेम कोरेछि बेश कोरेछि’, ‘मंदिरा’, ‘शामी केनो असामी’ और ‘मेयेराओ मानुष’ जैसी सुपरहिट बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया।

सिनेमाघरों के बाहर लगती थी लंबी लाइनें:

चंकी पांडे की बांग्लादेश में पॉपुलैरिटी इस कदर थी कि वहां उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती तो सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लगती थीं। उन्हें बांग्लादेशी सिनेमा में भारी सफलता मिली और कुछ ही समय में वे वहां के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए। उन्हें बांग्लादेश का शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। फिलहाल चंकी पांडे बॉलीवुड सिनेमा में सक्रिय हैं। वे कई वेब सीरीज और फिल्में कर रहे हैं।