Ileana D’cruz: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’cruz) ने न्यू ईयर के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल इलियाना (Ileana D’cruz) ने न्यू ईयर के मौके पर इंस्टाग्राम हैंडल एक पोस्ट शेयर करते हुए करते हुए फैंस को नए साल की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने (Ileana D’cruz) एक वीडियो भी पोस्ट किया।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया पर इलियाना (Ileana D’cruz) के दोबारा प्रेग्नेंट होने की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, लोगों को इस वीडियो में कुछ ऐसा नजर आया, जिससे यह चर्चा चल पड़ी है कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
वीडियो में दिखाई साल 2024 के खास लम्हों की झलक:
बता दें कि इलियाना (Ileana D’cruz) ने पिछले साल अमेरिकन एक्टर माइकल डोलाना से शादी रचाई थी। इलियाना (Ileana D’cruz) ने नववर्ष के अवसर पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने फैंस को न्यू ईयर विश किया है।
इसके साथ ही वीडियो में इलियाना (Ileana D’cruz) ने पिछले साल 2024 के खास लम्हों की एक झलक भी दिखाई। इस वीडियो में एक्ट्रेस के पति माइकल और बेटा कोआ फीनिक्स डोलान नजर आ रहे हैं।
Ileana D’cruz के वीडियो में दिखी एक खास चीज:
वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था तो उसमें यूजर्स को कुछ ऐसा नजर आया, जिससे एक्ट्रेस के दोबारा प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, वीडियो में इलियाना (Ileana D’cruz) अपने हाथ में प्रेग्नेंसी किट थामे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उन्होंने अक्टूबर 2024 में चेक किया था।
इसके साथ ही एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। इससे यह अनुमान लगाया लगाया जा रहा है कि इलियान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं की जा सकती है। इलियाना (Ileana D’cruz) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,’प्यार, शांति और दुआ। उम्मीद करती हूं कि साल 2025 में ये सब होगा और पहले से ज्यादा होगा।’
फैंस दे रहे बधाई:
इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनके पोस्ट का कमेंट सेक्शन सवालों से भर गया। ज्यादातर फैंस ने उन्हें बधाई दी तो कुछ एक्ट्रेस से सवाल करते भी नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या आप दोबारा प्रेग्नेंट हैं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अक्टूबर का इंतजार रहेगा।’ तीसरे ने लिखा- ‘दूसरा बेबी 2025 में आ रहा है या फिर हम लोगों को गलतफहमी हो रही है।’
Ileana D’cruz का पिछली प्रेग्नेंसी का अनुभव:
इलियाना पहले से एक बच्चे की मां हैं। उनकी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए थे। वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर हमेशा सकारात्मक रही हैं और अपने फैंस को भी प्रेरित करती रही हैं। उनकी पहली संतान का जन्म 2023 में हुआ था, और अब 2025 में वह दूसरी बार मां बनने की तैयारी कर रही हैं।
Ileana D’cruz ने छिपाई थी शादी की बात:
पिछले साल जब इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया तो उस वक्त चर्चा थी कि इलियाना बिन ब्याही मां बनने वाली हैं। इलियाना ने उस वक्त तक अपनी शादी की बात लोगों से छिपाकर रखी थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2023 में बेबी कोआ को जन्म दिया।
बेटे के जन्म के बाद एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अमेरिकन एक्ट्रर माइकल डोलन से शादी की है। उनकी इमैरिड लाइफ खूबसूरत चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलियाना डिक्रूज ने 13 मई, 2023 को शादी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी की थी।
Ileana D’cruz का करियर:
इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड में अपनी पहचान “बर्फी” फिल्म से बनाई थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे “रुस्तम,” “मैं तेरा हीरो,” और “पागलपंती।”
इलियाना ने अपने करियर में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं और अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से दूर थीं और अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं।