Khuda Gawah Movie: बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता के किस्से काफी मशहूर हैं। ऐसे कई किस्से हैं जो इस बात को साबित करते हैं कि विदेशों में भी अमिताभ की लोकप्रियता बहुत है। इनसे पता चलता है कि अमिताभ को यूं ही नहीं महानायक कहा जाता है।
Khuda Gawah Movie: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्रेज आज भी हर उम्र के लोगों में है। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग बहुत है। बॉलीवुड के गलियारों में अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता के किस्से काफी मशहूर हैं। ऐसे कई किस्से हैं जो इस बात को साबित करते हैं कि विदेशों में भी अमिताभ की लोकप्रियता बहुत है।
इनसे पता चलता है कि अमिताभ को यूं ही नहीं महानायक कहा जाता है। आज आपको बिग बी के एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्या आपको पता है कि अमिताभ की लोकप्रियता इस कदर है कि एक देश ने उनके लिए जंग तक रोक दी थी।
अफगानिस्तान गए थे Khuda Gawah Movie की शूटिंग के लिए:
अफगानिस्तान में भी अमिताभ की लोकप्रियता काफी है। अपने दमदार अभिनय और अनोखे अंदाज के लिए मशहूर अमिताभ एक बार फिल्म(Movie) की शूटिंग के लिए अफगानिस्तान गए थे। अफगानिस्तान में उस समय जंग के हालात थे लेकिन अमिताभ की शूटिंग के लिए वहां एक दिन के लिए जंग तक रोक दी गई थी।
दरअसल, यह बात उस समय की है जब अमिताभ फिल्म खुदागवाह(Khuda Gawah)की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी लीड रोल में थीं। यह श्रीदेवी और बच्चन की एक साथ तीसरी फिल्म थी। इसके अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, शिल्पा शिरोडकर, और डैनी डेन्जोंगपा सहायक भूमिकाओं में थे| ‘खुदागवाह’ की शूटिंग के लिए ये अफगानिस्तान पहुंचे थे। जब अमिताभ वहां शूटिंग के लिए गए थे तो उस समय वहां मुजाहिदीन की लड़ाई चल रही थी।
राष्ट्रपति ने की थी जंग रोकने की अपील:
उस वक्त अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह थे और उनकी बेटी अमिताभ की बहुत बड़ी फैन थी। ऐसे में उसने पिता से गुजारिश की थी वह मुजाहिदीन से अपील करें कि एक दिन के लिए अपनी लड़ाई रोक दें। दरअसल, राष्ट्रपति नजीबुल्लाह की बेटी चाहती थीं कि जब अमिताभ उनें देश में आएं तो वह एक दिन के लिए उनका पूरा शहर घूम सकें।
राष्ट्रपति ने अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए मुजाहिदीन से एक दिन के लिए जंग रोकने की अपील की थी। सिर्फ राष्ट्रपति की बेटी ही नहीं बल्कि मुजाहिदीन भी अमिताभ बच्चन के फैन थे। ऐसे में राष्ट्रपति की अपील के बाद और अमिताभ की खातिर लड़ाई को एक दिन रोक दिया था।
खुद ने शेयर किया था किस्सा:
खुद अमिताभ ने अपने फैंस के साथ इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी। अमिताभ ने बताया था कि अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति नजीबुल्लाह भी हिंदी फिल्मों के फैन थे। इतना ही नहीं अमिताभ ने यह भी बताया था कि राष्ट्रपति ने उन्हें वहां शाही सम्मान दिया था। अमिताभ ने फैंस के साथ किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब अमिताभ अफगानिस्तान पहुंचे थे तो वहां कबीले के नेता उन्हें गोद में उठाकर अंदर ले गए थे।
अमिताभ ने बताया था कि वहां ऐसी परंपरा थी कि मेहमान के पैर जमीन पर नहीं पड़ने देना चाहिए। इसी वजह से अमिताभ को गोद में उठाकर अंदर ले जाया गया था। वहीं राष्ट्रपति ने अमिताभ को राष्ट्रपति भवन बुलाया और ऑनर ऑफ अफगानिस्तान से नवाजा था।