OTT New Movies: OTT पर आ रहीं रहस्य और सस्पेंस से भरपूर ये 4 फिल्में, देखकर डर के मारे हालत हो जाएगी खराब

OTT New Movies: मनोरंजन की दुनिया में क्राइम थ्रिलर और हॉरर फिल्मों की अपनी एक अलग पहचान है। ये फिल्में दर्शकों को न सिर्फ रोमांचित करती हैं बल्कि उन्हें एक ऐसी दुनिया में ले जाती हैं, जहां हर मोड़ पर डर, रहस्य और सस्पेंस होता है।

September 13, 2024
ott-new-movies-release
OTT New Movies: OTT पर आ रहीं रहस्य और सस्पेंस से भरपूर ये 4 फिल्में, देखकर डर के मारे हालत हो जाएगी खराब

OTT New Movies: मनोरंजन की दुनिया में क्राइम थ्रिलर और हॉरर फिल्मों की अपनी एक अलग पहचान है। ये फिल्में (New Movies) दर्शकों को न सिर्फ रोमांचित करती हैं बल्कि उन्हें एक ऐसी दुनिया में ले जाती हैं, जहां हर मोड़ पर डर, रहस्य और सस्पेंस होता है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री और हॉरर में दिलचस्पी है, तो जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर आपके लिए कई ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिन्हें देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी|

ये फिल्में न सिर्फ आपको डराएंगी, बल्कि उनके पीछे छुपी गहरी कहानियां आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। तो तैयार हो जाइए, जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली ऐसी 4 फिल्मों को देखने के लिए जिसके बाद आपके हलक से पानी उतारना आसान नहीं होगा| आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में,जिसे आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

OTT New Movie ‘सेक्टर 36’:

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की आगामी फिल्म ‘सेक्टर 36’ एक क्राइम थ्रिलर है, जो एक रियल-लाइफ घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी कुख्यात निठारी कांड से प्रेरित है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। यह केस दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के नोएडा में घटित हुआ था, जहां बच्चों के गायब होने और उनके कंकालों के मिलने की खबरें सामने आई थीं।

नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया पर ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर जारी किया और यह फैंस की उम्मीदों से बढ़कर है। ख़बरों के अनुसार ‘सेक्टर 36’ का प्रीमियर 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। ‘सेक्टर 36’ की टोन पूरी तरह से डार्क और सस्पेंसफुल है। फिल्म में उस नरभक्षी मानसिकता को दिखाया गया है, जिसने मासूम लोगों की जिंदगी को खत्म कर दिया। इस फिल्म के जरिए समाज के उन हिस्सों की भी पोल खोली गई है, जो अक्सर छिपे रहते हैं।

‘बर्लिन’:

“बर्लिन” की कहानी में 1990 के दशक की दिल्ली की पृष्ठभूमि का सेट दिखाया गया है , जब देश कई सामाजिक और राजनीतिक बदलावों से गुजर रहा था| कहानी की शुरुआत होती हैं जब सन 1993 की दिल्ली में ‘ब्यूरो’ नामक खुफिया एजेंसी के सोवियत डेस्क का हेड जगदीश सोढ़ी (राहुल बोस) एक मूक-बधिर युवक अशोक (इश्वाक सिंह) को संदिग्ध जासूस और कातिल के तौर पर गिरफ्तार करता है।

अशोक पर 1993 में रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन की भारत यात्रा के दौरान उनकी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। साथ ही उस पर भारतीय खुफिया विभाग के जासूस को मारने का भी इल्जाम है। जगदीश उसे जर्मन जासूस मानता है। अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर 13 सितंबर को ज़ी5 पर होगा| अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे |

‘मिस्टर बच्चन’:

साउथ स्टार रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| अब मिस्टर बच्चन 12 सितंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है| मूवी में भाग्यश्री बोरशे, सुभलेखा सुधाकर, जगपति बाबू, सत्या, सचिन खेडेकर ने काम किया है| मिस्टर बच्चन हिंदी फिल्म रेड का तेलुगु रीमेक है, जिसमें अजय देवगन ने काम किया था| ये मूवी भारतीय उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर पड़े रियल लाइफ इनकम टैक्स रेड पर बेस्ड है|

‘खलबली रिकॉर्ड्स’:

फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के रिकॉर्डिंग स्टूडियो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम “खलबली रिकॉर्ड्स” है। स्टूडियो अपने पुराने और अनूठे रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है। लेकिन एक दिन, स्टूडियो में कुछ अजीब और खौफनाक घटनाएं होने लगती हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे पता चलता है कि इन घटनाओं के पीछे एक बड़ा साजिश छिपा है।

पुराने रिकॉर्ड्स में छिपे राज और स्टूडियो के पिछले इतिहास से जुड़े हुए रहस्यों का पर्दाफाश होता है।राम कपूर, सलोनी खन्ना, सलोनी बत्रा, स्कंद ठाकुर और प्रभ दीप जैसे स्टार्स से सजी ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ 12 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी हैं | आठ एपिसोड की वेब सीरीज ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ में 20 के करीब गाने हैं।