Shreyas Talpade: बॉलीवुड में सितारों की ज़िंदगी हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनके फैन्स उन्हें प्यार और सम्मान देते हैं, तो कुछ लोग अपनी नफरत और ईर्ष्या भी दिखाते हैं। Shreyas Talpade, जो अपनी प्रतिभा और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं| हाल ही में उन्हें एक ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनके निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह खबर इतनी तेजी से फैली कि श्रेयस के चाहने वाले और परिवार वाले भी हैरान रह गए। अफवाह की वजह से उनके परिवार को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।
ऐसे उड़ी मौत की अफवाह:
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट की गई, जिसमें दावा किया गया कि Shreyas Talpade का निधन हो गया है। इस पोस्ट में एक फेक तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें उनकी मौत की तारीख और स्थान का जिक्र किया गया था। उसके बाद यह अफवाह तेजी से फैली और देखते ही देखते सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगी।
Shreyas Talpade के परिवार ने भी दी प्रतिक्रिया:
जब यह खबर श्रेयस तलपड़े के परिवार तक पहुंची, तो वे बेहद परेशान हो गए। उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने तुरंत ही श्रेयस को कॉल करके उनकी स्थिति जानने की कोशिश की। श्रेयस के परिवार ने भी इस अफवाह के बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी झूठी और आधारहीन खबरों को फैलाने से बचें, क्योंकि इससे न केवल श्रेयस बल्कि पूरे परिवार को मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
श्रेयस का बयान:
इस अफवाह के बाद Shreyas Talpade ने खुद आगे आकर इस खबर का खंडन किया। उन्होंने एक संदेश जारी करते हुए कहा कि वो जीवत है और पूरी तरह स्वस्थ भी है। श्रेयस ने आगे कहा कि जब उन्हें इस पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें बतया जा रहा था कि उनका निधन हो गया है, तो यह सुनकर उन्हें बड़ा अचंभा हुआ|
उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स पानी के लिए आये दिन ऐसे मजाक करते रहते है ,परन्तु जब आपके ऐसे मजाक से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे,तो आपको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए| उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहों से न केवल मुझे, बल्कि मेरे परिवार और दोस्तों को भी बहुत तकलीफ हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब आप किसी को टारगेट करके कोई गलत खबर फैलाते हैं, तो इसका प्रभाव उस इंसान से ज्यादा उसके परिवारवालों, खासकर बच्चों पर पड़ता है| उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, वो पहले से ही उनकी हेल्थ को लेकर परेशान रहती है| इस अफवाह ने उसके डर को और बढ़ा दिया है| अब वह अपने स्कूल टीचर्स और दोस्तों से और सवाल करने लगी है|
ट्रोल्स से की विनती:
श्रेयस ने सभी ट्रोल्स से गुजारिश करते हुए कहा कि जो लोग उनकी मौत को लेकर खबर उड़ा रहे हैं और उसे बढ़ावा दे रहे हैं,उन लोगो को अब रुक जाना चाहिए | उन्होने कहा कि ट्रोलर्स को थोड़ा सेंसिटिव बनाना चाहिए ,उन्हें किसी के साथ ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए|
श्रेयस ने यह भी कहा कि दूसरों की फीलिंग्स की ठेस पहुंचाकर लाइक्स और व्यूज बटोरना ठीक नहीं है| उन्होंने अपील कि की ऐसी नकारात्मक और झूठी खबरों को न फैलाएं और न ही उनका समर्थन करें। साथ ही उन्होंने अपने सभी चाहने वालों को शुक्रिया करते हुए कहा कि उनका प्यार उनके लिए बेहद मायने रखता है |
बता दें कि पिछले साल फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग करते समय श्रेयस को अचानक थकान और बेचैनी महसूस होने लगी थी| जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था| जहां डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी भी की थी|