Amitabh Bachchan: जब धर्मेंद्र ने चला दी थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, जानिए फिर क्या हुआ था

Amitabh Bachchan: शोले बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। शोले अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन की जान जाते जाते बची थी।

July 22, 2024
when-dharmendra-fire-real-bullet-on-amitabh-bachchan
Amitabh Bachchan: जब धर्मेंद्र ने चला दी थी अमिताभ बच्चन पर असली गोली, जानिए फिर क्या हुआ था
Share

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। वहीं धर्मेन्द्र बॉलीवुड के हीमैन कहे जाते हैं। दोनों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से बड़े पर्दे और दर्शकों के दिलों पर राज किया है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। इनकी जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती थी।

वैसे तो इनकी कई फिल्में सुपरहिट हैं लेकिन फिल्म ‘शोले’ में इनकी दोस्ती को लोग आज भी याद करते हैं। शोले बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। शोले अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी।

मल्टीस्टारर इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी बहुत मशहूर हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन की जान जाते जाते बची थी। खुद अमिताभ बच्चन ने इस घटना का जिक्र किया था। जानते हैं ऐसा क्या हुआ था।

शो में अमिताभ ने बताया था शोले का दिलचस्प किस्सा:

फिल्म शोले से जुड़े बॉलीवुड गलियारों में काफी पॉपुलर हैं। इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा ही रोचक किस्सा अमिताभ ने एक बार खुद शेयर किया था। अमिताभ ने बताया था कि 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले के एक सीन की शूटिंग करते वक्त उनकी जान जाते जाते बची थी। अमिताभ ने यह किस्सा अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के दौरान बताया था।

कंटेस्टेंट ने कही थी अमिताभ से यह बात:

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ से फिल्म शोले का जिक्र किया। कंटेस्टेंट ने होस्ट अमिताभ से कहा कि अगर फिल्म शोले में धर्मेंद्र के किरदार ‘वीरू’ के पास ज्यादा हथियार होते तो अमिताभ के कैरेक्टर ‘जय’ की जान बच जाती। इस पर अमिताभ ने कंटेस्टेंट को बताया था कि जब वे फिल्म शोले के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग कर रहे थे तो ऐसा कुछ हुआ था कि उनकी जान जाते जाते बची थी।

चल गई थी असली गोली:

अमिताभ ने किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म शोले के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग हो रही थी। उस सीन में धर्मेन्द्र को डाकूओं पर गोलियां चलानी थी। सीन ऐसा था कि धर्मेन्द्र को पिस्तौल में गोलियां भरनी थी और डाकूओं पर फायरिंग करनी थी। लेकिन इस दौरान बंदूक में नकली गोलियों के साथ पता नहीं कैसे एक असली कारतूस भी आ गया। धर्मेंद्र ने जब शूटिंग के दौरान फायरिंग की तो वह असली गोली भी चल गई।

Amitabh Bachchan को लग सकती थी गोली:

अमिताभ ने बताया कि जब सीन के दौरान धर्मेन्द्र ने फायरिंग की तो बंदूक से असली गोली भी चल गई। वह गोली अमिताभ के कान के बिल्कुल पास से होकर गुजरी। अमिताभ ने कहा कि वह असली गोली थी और उन्हें इसकी आवाज सुनाई दी। ऐसे में अगर निशाना जरा सा भी इधर उधर हो जाता तो वह गोली अमिताभ को लग सकती थी।

लेट होने पर घर नहीं जाते थे धर्मेन्द्र:

अमिताभ ने एक बार बताया था कि शोले की शूटिंग के दौरान जब कभी धर्मेन्द्र शूटिंग में लेट हो जाते थे तो घर नहीं जाते थे बल्कि वहीं रुक जाते थे। अमिताभ ने बताया था कि धर्मेन्द्र पास ही में बनी कुटिया में जाते थे और वहीं सो जाते थे। अमिताभ ने बताया कि शोले की शूटिंग के दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और टीम के बीच भाईचारा था। सभी मिलजुलकर रहते थे। शूटिंग के लिए धर्मेंद्र और अमिताभ एक गाड़ी से साथ जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Facebook
X (Twitter)