Sonu Nigam: बॉलीवुड के जाने माने हैंडसम सिंगर सोनू निगम के गाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत पसंद किए जाते हैं। लाखों लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं। बॉलीवुड फिल्मों में सोनू निगम ने एक से बढ़करा एक सुपरहिट गाने गाए हैं। सोनू निगम की पॉपुलैरिटी पाकिस्तान में भी बहुत है। पाकिस्तान के लोग भी सोनू निगम की आवाज के दीवाने हैं। सोनू निगम पाकिस्तान में भी शोज कर चुके हैं।
सोनू निगम का एक बार कराची के एक आर्मी एरिया में कॉन्सर्ट था। वह कराची के इस कॉन्सर्ट में अपनी फैमिली के साथ गए थे। लेकिन कराची में सोनू निगम और उनकी फैमिली के साथ एक हादसा हो गया था। इस हादसे में उनकी जान जाने वाली थी लेकिन हनुमान चालीसा की वजह से सोनू निगम(Sonu Nigam)और उनके परिवार की जान बच गई थी। सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा किया था।
हो गया बम ब्लास्ट:
एक इंटरव्यू में सोनू निगम ने इस घटना के बारे में बताया था कि वह 10 अप्रैल 2004 को कराची में एक कॉन्सर्ट के लिए अपने परिवार के साथ गए थे। परिवार के साथ वह अपने होटल से बस में कॉन्सर्ट वाली जगह पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कॉन्सर्ट से ठीक पहले जहां इवेंट होने वाला था, वहां एक बम ब्लास्ट हो गया था।
सोनू निगम(Sonu Nigam) परिवार के साथ जिस बस में सफर कर रहे थे, उसके आगे एक कार चल रही थी उनमें बम ब्लास्ट हो गया था। सोनू निगम ने बताया था घटना के वक्त वह बस में बैठे हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे। सोनू निगम का कहना है कि जब भी वह किसी कॉन्सर्ट में लाते हैं तो उससे पहले हनुमान चालीसा जरूर पढ़ते हैं।
Sonu Nigam की बस में भी लगा था बम:
सिंगर ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बस के आगे चली रही कार जब ब्लास्ट हुआ तो वह इतना जबरदस्त था कि उस ब्लास्ट में कार के परखच्चे उड़ गए थे। वह बम ब्लास्ट इतना भयानक था कि सोनू निगम की फैमिली उस धमाके से बुरी तरह डर गई थी। इतना ही नहीं, जिस बस में सोनू निगम और उनकी फैमिली बैठे थे, उस बस में भी बम लगा हुआ था। लेकिन सौभाग्य से वो बम ब्लास्ट नहीं हुआ।
हनुमान चालिसा की वजह से ऐसे बची जान:
सोनू निगम ने इंटरव्यू में बताया था कि वह बस में सफर करते हुए लगातार हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे। उनका कहना है कि हनुमानजी की कृपा से ही उनकी और उनके परिवार की जान बची थी। सोनू निगम का कहना है कि हनुमान चालिसा की वजह से ही उनकी और उनके परिवार की जान बच पाई थी। सोनू निगम(Sonu Nigam)ने बताया आतंकी उनकी बस में भी बम ब्लास्ट करने वाले थे लेकिन उनकी बस पर लगे बम का रिमोट दबा ही नहीं था।
Sonu Nigam इस वजह से पढ़ते हैं हनुमान चालीसा:
सोनू निगम ने इंटरव्यू में बताया था कि वह किसी भी शो में जाने से पहले हनुमान चालिसा का पाठ जरूर करते हैं। सिंगर का मानना है कि हलुमान चालिस का पाठ करने से उनकी आत्मशक्ति की चेतना बढ़ जाती है। सोनू निगम ने साक्षात्कार में कहा था कि भगवान ने उन्हें और उनकी फैमिली को एक और जीवन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह कॉन्सर्ट उनकी लाइफ का सबसे बड़ा इवेंट था। उस इवेंट में करीब 7-8 हजार लोग आए थे। उस इवेंट में सोनू को 4 घंटे के लिए लाइव परफॉर्म करना था।
IIFA 2025 में अवॉर्ड नहीं मिलने पर थोड़े दुखी है सोनू निगम:
IIFA 2025 के बाद इंस्टाग्राम पर सोनू निगम ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अवॉर्ड के लिए एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें इस बार के बेस्ट सिंगर के नामांकित गायकों के नाम हैं। इनमें जुबिन नौटियाल, दिलजीत दोसांझ ,बादशाह सहित कुछ और नाम हैं। लेकिन इस लिस्ट में सोनू निगम का नाम नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू निगम इसे लेकर थोड़े दुखी नजर आए |अपनी पोस्ट के साथ सोनू निगम ने कैप्शन लिखा है कि , ‘शुक्रिया आईफा, आखिरकार आप, आखिर राजस्थान सरकार के प्रति भी तो आपकी जवाबदेही थी’।