Smartphone Tips: बारिश में खतरनाक हो सकता है मोबाइल का उपयोग करना, गिर सकती है बिजली, जानिए क्यों

Smartphone Tips: अभी बारिश का मौसम चल रहा है और देश के कई हिस्सो में तेज बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आती हैं। बिजली गिरने से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन क्या जानते हैं कि बारिश के मौसम में मोबाइल चलाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल, बारिश के मौसम में बिजली कड़कती है और ऐसे में मोबाइल चलाना आपके ​लिए आफत का कारण बन सकता है।

एक्सपर्ट्स भी बारिश के मौसम में बिजली कड़कते समय मोबाइल का उपयोग ना करने की सलाह देते हैं। ऐसे में अगर आप बाहर हैं और बारिश का मौसम हो रहा हो और आसमान में बिजली कड़क रही हो तो मोबाइल उपयोग बंद कर देना चाहिए। लेकिन क्या जानते हैं कि आखिर बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का उपयोग करना घातक क्यों हो सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Smartphone Tips: मोबाइल खींचता है आसमानी बिजली:

वैज्ञानिकों के अनुसार, मोबाइल से जो अल्ट्रावायलेट किरणें निकलती हैं वो अपनी ओर आसमानी बिजली को खींचती हैं। वहीं मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली गिरने के समय 15 युवतियों की मौत मोबाइल का इस्तेमाल करने से दिल का दौरा पड़ने से हुई।

(Smartphone Tips)इसी वजह से एक्सपर्ट्स बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल को स्विच ऑफ करने की सलाह देते हैं। दरअसल, बिजली कड़कते समय मोबाइल का उपयोग करने पर कई बार मोबाइल फटने का भी खतरा रहता है।

हो सकता जानलेवा:

दरअसल, बारिश के मौसम में आसमानी बिजली कई बार जानलेवा साबित होती है। कई बार लोगों पर बिजली गिर जाती है। बारिश के मौसम में कई बार खेत में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले या तालाब में नहाते समय बिजली गिर जाती है।

लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश के मौसम में खुले में मोबाइल इस्तेमाल करने पर भी बिजली गिर सकती है। बरसात के मौसम में मोबाइल फोन पर बात करने वाले व्यक्ति पर भी बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है।(Smartphone Tips) इसी वजह से एक्सपर्ट्स बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल यूज ना करने की सलाह देते हैं।

Smartphone Tips-इन इलेक्ट्रिक गैजेट्स को भी कर देना चाहिए बंद:

मोबाइल के अलावा कुछ अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों को भी बिजली कड़कते समय बंद कर देना चाहिए जैसे टीवी, रेफ्रिजरेटर और कंप्यूटर-लैपटॉप। इन इलेक्ट्रिक गैजेट्स की तरफ भी आसमानी बिजली अट्रैक्ट होती है। ऐसे में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब मौसम खराब हो और बिजली कड़क रही हो तो उस दौरान इन उपकरणों को बंद कर देना चाहिए।

वहीं बिजली के खंभे आसमानी बिजली के लिए कंडक्टर का काम करते हैं। ऐसे में मौसम खराब होने पर बिजली के पोल से भी दूर रहना चाहिए।

ईयरफोन या वायर लगे मोबाइल और भी खतरनाक

अगर आप बारिश में ईयरफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे हैं, या फोन चार्ज हो रहा है, तो यह स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। बिजली गिरने की स्थिति में करंट आपके शरीर के ज़रिए बह सकता है और गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।

किन बातों का रखें ध्यान?

  1. बारिश में खुले में मोबाइल का उपयोग न करें।
  2. अगर बिजली चमक रही हो तो तुरंत मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दें।
  3. ईयरफोन या वायर लगे फोन से बात न करें, खासकर बाहर।
  4. बारिश के दौरान चार्जिंग पर लगे फोन को न छुएं।
  5. फोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखें।
  6. बिजली गिरने के समय घर के अंदर सुरक्षित स्थान पर रहें।

बिजली का झटका लगे तो करें यह उपाय:

आसमानी बिजली का झटका लगने पर व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए। अगर किसी पर बिजली गिरी है, तो फौरन उनकी नब्ज जांचे और अगर आप प्राथमिक उपचार देना जानते हैं, तो ज़रूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *