Aadhar: साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई हैं। आधार कार्ड (Aadhar card) और सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड कई मामले सामने आते रहते हैं। आधार कार्ड (Aadhar card) हमारे सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। आधार कार्ड (Aadhar) के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
इसके अलावा बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाने, ज्वेलरी खरीदने आदि कई जरूरी काम के लिए आधार कार्ड (Aadhar card) का इस्तेमाल किया जाता है।
Aadhar Card कार्ड फ्रॉड, अकाउंट कर देते हैं खाली:
पिछले कुछ समय में आधार कार्ड से जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बहुत तेजी से बढ़ने लगी हैं। बहुत से साइबर क्रीमिनल्स और स्कैमर्स लोगों का आधार डेटा चुराकर उनके खाते को खाली कर देते हैं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए UIDAI ने आधार को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा शुरू कर दी है।
आधार कार्ड को कर सकते हैं लॉक:
आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना हो सके इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा प्रदान की है। इससे आपके आधार नंबर का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलती है। जानते हैं कि आधार कार्ड (Aadhar) को लॉक और अनलॉक कैसे कर सकते हैं।
आधार लॉक और अनलॉक क्या है?
आधार लॉक करने का मतलब है कि आपके आधार नंबर का उपयोग प्रमाणीकरण (authentication) के लिए नहीं किया जा सकेगा। जब आप अपना आधार नंबर लॉक कर देते हैं, तो कोई भी व्यक्ति इसे बायोमेट्रिक, OTP या अन्य तरीकों से उपयोग नहीं कर सकता। वहीं, जब आपको खुद इस नंबर की जरूरत हो, तो आप इसे आसानी से अनलॉक भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?
आप अपने आधार कार्ड को दो तरीकों से लॉक कर सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से mAadhaar मोबाइल ऐप के माध्यम से UIDAI वेबसाइट से आधार लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “My Aadhaar” सेक्शन में जाएं। यहां “Aadhaar Lock and Unlock Service” का विकल्प मिलेगा। यहां “Lock your Aadhaar” पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे आधार नंबर (Aadhar card) और कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसे भरें। अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे दर्ज करें। OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा।
mAadhaar ऐप से ऐसे करें आधार लॉक:
सबसे पहले mAadhaar ऐप को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। इसके बाद ऐप में लॉगिन करें और “Aadhaar Services” पर जाएं। यहां “Lock/Unlock Aadhaar” का विकल्प चुनें। अपना आधार नंबर और OTP दर्ज करें।
लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें, और आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।
आधार कार्ड को ऐसे करें अनलॉक:
अगर आपने अपने आधार नंबर को लॉक कर दिया है और अब आपको इसका उपयोग करना है, तो आप इसे उसी तरह से अनलॉक कर सकते हैं। UIDAI वेबसाइट और mAadhaar ऐप दोनों के माध्यम से अनलॉक किया जा सकता है। UIDAI वेबसाइट से आधार अनलॉक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और “Aadhaar Lock and Unlock Service” पर जाएं। “Unlock your Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा। OTP सफलतापूर्वक दर्ज करने के बाद आपका आधार अनलॉक हो जाएगा और आप इसका उपयोग कर सकेंगे।
mAadhaar ऐप से ऐसे करें अनलॉक:
सबसे पहले mAadhaar ऐप में लॉगिन करें और “Aadhaar Services” पर जाएं। इसके बाद “Lock/Unlock Aadhaar” विकल्प को चुनें। अनलॉक ऑप्शन पर क्लिक करें और OTP दर्ज करें। आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा और इसका उपयोग फिर से किया जा सकेगा।