Gloves Mode in Mobile: सर्दियों में दस्ताने पहनकर भी चला सकते हैं मोबाइल, बस ON करनी होगी ये सेटिंग

Gloves Mode in Mobile: सर्दियों में खासकर दिसंबर-जनवरी के महीने में कड़क ठंड पड़ती है और हाथों की ऊंगलियां जम जाती हैं। तब सबसे ज्यादा समस्या हर स्मार्टफोन यूजर को होती है क्योंकि ऐसी सिचुएशन में फोन की स्क्रीन काम नहीं करती है,क्योंकि फोन का टच स्क्रीन ग्लव्स को पहचान नहीं पाता।

December 17, 2024
Gloves Mode
Gloves Mode in Mobile: सर्दियों में दस्ताने पहनकर भी चला सकते हैं मोबाइल, बस ON करनी होगी ये सेटिंग

Gloves Mode in Mobile: सर्दियों में खासकर दिसंबर-जनवरी के महीने में कड़क ठंड पड़ती है और हाथों की ऊंगलियां जम जाती हैं। हालाँकि हम सर्दियों से खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म स्वेटर, जैकेट, स्कार्फ या दस्ताने पहनते हैं जो काफी हद तक राहत भी देते है। इस कड़कती ठण्ड में बाइक या कोई दूसरा टू-व्हीलर वाहन चलाते वक्त हाथों को गर्म रखने के लिए दस्ताने बड़े काम आते हैं।

लेकिन हम ग्लव्स पहनकर चलते हैं, तब सबसे ज्यादा समस्या हर स्मार्टफोन यूजर को होती है क्योंकि ऐसी सिचुएशन में फोन की स्क्रीन काम नहीं करती है,क्योंकि फोन का टच स्क्रीन ग्लव्स को पहचान नहीं पाता। लेकिन, अब चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहें हैं जो इस समस्या को हल कर सकते हैं। जी हां एंड्रॉइड यूजर्स एक आसान सेटिंग के जरिए ग्लव्स पहनकर भी आराम से अपना स्मार्टफोन चला सकते हैं।

क्यों नहीं करती ग्लव्स के साथ टच स्क्रीन काम:

सर्दियों में जब हम ग्लव्स पहनते हैं, तो यह हमारे हाथों को तो सुरक्षा प्रदान करता है, लेकिन स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टच करने में यह परेशानी पैदा करता है। असल में अधिकांश स्मार्टफोन स्क्रीन को केवल नग्न उंगलियों से ही टच किया जा सकता है, क्योंकि ये स्क्रीन कैपेसिटिव होती हैं।

इसका मतलब है कि स्क्रीन उंगलियों के संपर्क में आने पर ही प्रतिक्रिया करती है, लेकिन ग्लव्स के कपड़े के संपर्क से यह काम नहीं करता। यही कारण है कि ग्लव्स पहनकर फोन का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है।

कमाल का होता है Gloves Mode:

क्या आप जानते हैं कि आपकी इस समस्या का समाधान एक साधारण सी सेटिंग में छुपा हुआ है, जिसे आपको अपने फोन में एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद आप ग्लव्स पहनकर भी आराम से अपने फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके लिए आपको स्मार्टफोन के टच स्क्रीन को सेंसिटिव बनाना होगा| कुछ स्मार्टफोन में खास (Gloves Mode)फीचर होता है जो स्क्रीन के टच को ज्यादा सेंसिटिव बना देता है। इसे एक्टिवेट करने से स्क्रीन ग्लव्स के संपर्क में भी रिस्पॉन्स देने लगती है।

iPhone फोन में सेटिंग्स:

iPhone में इस सेटिंग को ओंन करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone की Settings में जाएं। फिर Accessibility विकल्प को खोलें। अब Touch पर क्लिक करें। यहां आपको 3D Touch (Gloves Mode) का विकल्प मिलेगा, जो स्मार्टफोन स्क्रीन को अधिक सेंसिटिव बना देता है। इसे ON कर दें।

Android फोन में सेटिंग्स:

Android फोन में भी कई सेटिंग्स मौजूद हैं, जो स्क्रीन सेंसिटिविटी को बढ़ाने में मदद करती हैं। सबसे पहले Settings में जाएं और Display पर क्लिक करें। अब Touch sensitivity या Increase touch sensitivity का विकल्प देखें और इसे ON कर दें। यह (Gloves Mode)सेटिंग करने के बाद अब आप ग्लव्स पहनकर भी अपने फोन को आसानी से चला सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप:

अगर आपके फोन में Gloves Mode फीचर नहीं है, तो आप चिंता न करें। कई थर्ड-पार्टी ऐप पहले से ही Google Play Store पर उपलब्ध हैं जो आपके स्मार्टफोन की टचस्क्रीन पर ग्लव यूसेज को एक्टिव कर सकते हैं और टचस्क्रीन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकते हैं|

ग्लव टच एनेबलर और टचस्क्रीन बूस्टर जैसे ऐप आपको ग्लव्स पहनकर डिवाइस का इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं। ये ऐप आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन सेंसिटिविटी को एडजस्ट करने में भी मदद करते हैं।

टच स्क्रीन सेंसिटिव ग्लव्स का उपयोग करें:

अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं मिल रही है, तो एक और आसान तरीका है, और वह है टच स्क्रीन सेंसिटिव ग्लव्स का उपयोग करना। ये खास ग्लव्स इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि इन्हें पहनने पर भी आपके फोन की टच स्क्रीन रिस्पॉन्स करती है। आप इन ग्लव्स को ऑनलाइन या किसी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीद सकते हैं। ये ग्लव्स आम ग्लव्स से थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन यह सर्दियों में आपको एक बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।