Mobile safety Tips: चोरी करने के बाद भी फोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर, बस ON करनी होगी यह सेटिंग

Mobile safety Tips: आजकल जो मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं उनमें एडवांस फीचर्स आ रहे हैं। हालांकि लोगों को मोबाइल के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होती। मोबाइल में बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही सेफ्टी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकता है।

August 27, 2024
mobile safety Tips
Mobile safety Tips: चोरी करने के बाद भी फोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर, बस ON करनी होगी यह सेटिंग

Mobile safety Tips: टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल या स्मार्टफोन हमारी बड़ी जरूरत बन गए हैं। बिना मोबाइल के लोगों का एक भी दिन रहना मुश्किल है। अब मोबाइल सिर्फ कॉलिंग के काम ही नहीं आता बल्कि इससे और भी कई काम होते हैं। यह अब लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है। मोबाइल में लोग अपना पर्सनल डेटा सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी स्टोर करके रखते हैं। इसी वजह से लोग अपने मोबाइल को खुद से एक पल के लिए भी दूर नहीं करते। इतना ही नहीं कोई भी अपना मोबाइल किसी दूसरे को इस्तेमाल करने के लिए नहीं देता।

आजकल जो मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं उनमें एडवांस फीचर्स (Mobile safety Tips) आ रहे हैं। हालांकि लोगों को मोबाइल के सभी फीचर्स (Mobile safety Tips) के बारे में जानकारी नहीं होती। मोबाइल में बहुत से सेफ्टी फीचर्स (Mobile safety Tips) भी होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही सेफ्टी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकता है।

बिना इजाजत कोई नहीं कर पाएगा आपका मोबाइल स्विच ऑफ:

आपने देखा होगा के कई बार बच्चे चुपचाप आपका मोबाइल खेलने के लिए उठा लेते हैं जब वे उसमें कुछ खोल नहीं पाते तो उस मोबाइल को स्विच ऑफ कर देते हैं। वहीं जब किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है तो चुराने वाला सबसे पहले उस मोबाइल को स्विच ऑफ करता है। वह उस मोबाइल को इसलिए स्विच ऑफ करता है ताकि उस पर किसी का कॉल ना सके।

क्योंकि अगर मोबाइल ऑन रहेगा तो उस स्थिति में चोर की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। हम आपको आज मोबाइल का एक ऐसा ही फीचर (Mobile safety Tips ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बिना आपकी इजाजत के कोई भी आपके मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा।

पासवर्ड सेट करना होगा:

अगर आप भी मोबाइल के इस फीचर (Mobile safety Tips) को यूज करना चाहते हैं और चाहते हैं कि कोई भी बिना आपकी परमिशन के आपके फोन को स्विच ऑफ ना कर सके। इसके लिए आपको अपने फोन में एक पासवर्ड सेट करना होगा। पासवर्ड सेट करने के बाद कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा।
जानते हैं यह पासवर्ड कैसे और कहां सेट करना होगा।

ऐसे क्रिएट करें पासवर्ड:

पासवर्ड सेट करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको सेटिंग्स को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको सेटिंग्स में सर्च बार का यूज करना होगा। सर्च बार में आपको Password लिखना होगा। हालांकि ध्यान रहे कि किसी—किसी डिवाइस में ये फीचर पासवर्ड तो किसी किसी डिवाइस में यह फीचर Power Off नाम से मिलता है।

आपको ये फीचर रियलमी, ओप्पो, वीवो जैसे सभी स्मार्टफोन्स में आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। जैसे ही मोबाइल सेटिंग्स के सर्च बार में सर्च करेंगे आपको Require Password to Power Off नाम से ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह फीचर मोबाइल में बंद रहता है ऐसे में आपको इसे ऑन करना होगा। जैसे ही इस फीचर को आप ऑन करेंगे तो यह फीचर आपको अपने फोन का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालने के लिए कहेगा। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद जब कोई भी आपका फोन ऑफ करने की कोशिश करेगा तो फोन पहले पासवर्ड मांगेगा।