Reliance Jio ने अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किए 3 नए प्लान, जानिए डिटेल

Reliance Jio: Jio के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान के दाम बढ़ा दिए। इसके बाद लोग फिर से बीएसएनएल की तरफ जाने की सोच रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीएसएनएल ट्रेंड भी करने लगा। इस बीच Reliance Jio ने तीन नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन तीनों प्लान्स को ओटीटी बंडल्स के साथ पेश किया गया है।

July 21, 2024
Reliance Jio 3 new plans with unlimited calling and ott subscription
Reliance Jio ने अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किए 3 नए प्लान, जानिए डिटेल

Reliance Jio: हाल ही में Reliance Jio ने अपने टैरिफ प्लान के दामों में बढ़ोतरी की थी। इतना ही रिलायंस जियो ने कुछ प्लान्स को बंद भी कर दिया है। Jio के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान के दाम बढ़ा दिए। इसके बाद लोग फिर से बीएसएनएल की तरफ जाने की सोच रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीएसएनएल ट्रेंड भी करने लगा। इस बीच Reliance Jio ने तीन नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं।

इन तीनों प्लान्स को ओटीटी बंडल्स के साथ पेश किया गया है। जियो ने जो तीन नए प्लान पेश ​किए हैं, उनमें 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। टेलीकॉम कंपनी इन तीनों प्लान्स के साथ कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। जानते हैं यूजर्स को इन तीनों प्लान्स में क्या क्या मिलने वाला है।

329 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

Reliance Jio की तरफ से जो 329 रुपए वाला जो प्रीपेड प्लान पेश किया है, उसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स 100 एसएमएस/दिन मुफ्त में कर पाएंगे।

बात करें इंटरनेट डेटा की तो इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें कंपनी की ओर से JioSaavn Pro का भी लाभ दिया जा रहा है। जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करने के लिए जियो सावन एप पर लॉगिन करना होगा।

949 रुपये का प्रीपेड प्लान:

इसके अलावा कंपनी ने एक और प्रीपेड प्लान निकाला है। इस प्लान की कीमत 949 रुपए है। जियो का यह प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स 100 SMS प्र​तिदिन का लाभ भी मिलेगा।

इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 2GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। इस प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों या 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को 5G वेलकम ऑफर की भी सुविधा मिलेगी।

1049 रुपये का प्रीपेड प्लान:

जियो ने जो तीसरा प्लान पेश किया है, उस प्रीपेड प्लान की कीमत 1049 रुपए है। अगर आप ओटीटी प्लान्स के साथ प्रीपेड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए अच्छा रहेगा। कंपनी का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 2GB इंटरनेट डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में 100 SMS/दिन मिलते हैं।

वहीं बात करें ओटीटी की तो इस प्लान में JioTV मोबाइल ऐप के जरिए SonyLIV और ZEE5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G ऑफर भी दिया जा रहा है। मतलब डेली पैक खत्म होने के बाद भी यूजर्स 5G नेट का आनंद ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *