Social Media: इस देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं यूज कर पाएंगे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स

Social Media: डिजिटल युग में सोशल मीडिया का आकर्षण बढ़ता जा रहा है, और बच्चे कम उम्र में ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, और X जैसे प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने लगे हैं। लेकिन इस पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंताएं भी बढ़ रही हैं। इसी वजह से सरकारें अब ऐसे सख्त नियम लागू कर रही हैं|

November 08, 2024
social media

Social Media: डिजिटल युग में सोशल मीडिया का आकर्षण बढ़ता जा रहा है, और बच्चे कम उम्र में ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, और X जैसे प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने लगे हैं। लेकिन इस पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंताएं भी बढ़ रही हैं। इसी वजह से सरकारें अब ऐसे सख्त नियम लागू कर रही हैं|

जी हाँ फेसबुक, इंस्टाग्राम, X इस्तेमाल करने के लिए नया और सख्त कानून आने वाला है। इसके अनुसार 16 साल के कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बच्चों में सोशल मीडिया की लत और होने वाले गंभीर परिणाम को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने यह फैसला लिया है|

क्यों आया नया कानून?

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर लगातार हो रहे दुरुपयोग, साइबर बुलिंग, गोपनीयता का उल्लंघन, और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लेकर आएगी।

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि सोशल मीडिया का हमारे बच्चों पर अनुचित प्रभाव पड़ रहा है | कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग बच्चों में आत्म-विश्वास की कमी, सामाजिक अलगाव, और डिप्रेशन जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

जब बच्चे सोशल मीडिया पर खुद को दूसरों से तुलना करते हैं, तो यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। इसलिए बच्चों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार अब इस दिशा में कदम उठा रही हैं ताकि कम उम्र में बच्चों के सामने अनुचित कंटेंट या दबाव में आने से बचाया जा सके। यह एक वर्ल्ड लीडिंग फैसला जो दुनिया भर में एक मिसाल कायम करेगा|

कब से होगा लागू:

इस साल संसद में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला यह कानून पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लागू होने में करीब 12 महीने यानी 1 साल का समय लग सकता है| बता दें कि यह एक बेहद सख्त कानून होगा जिसमें पेरेंट्स की परमिशन यानि पैरेंटल कन्सेंट की अनुमति भी नहीं होगी|

पीएम एंथनी ने कहा कि उनकी सरकार सोशल मीडिया के एक्सेस को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है| अगर कोई कंपनी इस नियम का उल्लंघन करती है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। उनके अनुसार यह नियम सिर्फ 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है इसका कोई भी असर पैरेंट्स और युवाओं पर नहीं पड़ेगा|

नहीं यूज़ कर पाएंगे Social Media:

ऑस्ट्रेलिया के कम्युनिकेशन मिनिस्टर मिशेल रॉलैंड ने जानकारी देते हुए कहा कि इसमें मेटा के प्लेटफॉर्म्स- Instagram और Facebook के साथ-साथ TikTok और X को भी शामिल किया जाएगा| यही नहीं उम्मीद की जा रही हैं कि जल्द ही अल्फाबेट के गूगल और यूट्यूब को भी इसमें रखने के लिए प्रावधान लाया जाएगा। हालाँकि फिलहाल किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि फ्रांस ने भी पिछले साल 15 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, उसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पैरेंटल कन्सेंट के बाद इस्तेमाल करने की आजादी थी। साथ ही अमेरिका में भी 13 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है। Meta और उनके समेत ज्यादातर प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की आयु-सीम 13 साल ही रखी है।

Social Media कंपनियों पर क्या असर पड़ेगा?

नए कानून का असर सोशल मीडिया कंपनियों पर भी होगा। उन्हें अपने प्लेटफॉर्म्स पर सख्त उम्र सत्यापन प्रणाली लागू करनी होगी, ताकि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने से रोका जा सके। कंपनियों को अपनी गोपनीयता नीति में भी बदलाव करना होगा और बच्चों के डेटा की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने होंगे