TRAI: अब मिलेगा सबको सस्ता रिचार्ज प्लान, TRAI ने दिया टेलिकॉम कंपनियों को यह आदेश

December 24, 2024
TRAI
अब मिलेगा सबको सस्ता रिचार्ज प्लान, TRAI ने दिया टेलिकॉम कंपनियों को यह आदेश

TRAI: टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं के बीच, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। TRAI ने देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel, Vi और BSNL को निर्देश दिया है कि वे ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करें। असल में देखा जाए तो सारे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ज्यादातर सभी प्लान्स डेटा पर फोकस्ड मिलते हैं. यानी इसमें आपको कॉलिंग, SMS और डेटा तीनों मिलता है|

इस वजह से कई यूजर्स जिन्हें डेटा नहीं चाहिए होता है, उन्हें भी डेटा के लिए भुगतान करना पड़ता है| इस समस्या को देखते हुए TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कंज्यूमर्स के लिए कॉलिंग और SMS फोकस प्लान्स लॉन्च करने के लिए कहा है, जिसमें वैलिडिटी भी मिलती हो| इस (TRAI) फैसले का उद्देश्य टेलीकॉम सेवाओं (TRAI) को आम जनता के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाना है। आइए, जानते हैं इस फैसले (TRAI) के पीछे के कारण, संभावित प्रभाव और ग्राहकों के लिए इसके लाभ।

क्यों दिया हैं TRAI ने ऐसा आदेश:

भारत जैसे बड़े देश में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं आज के समय में आवश्यक हो गई हैं। डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए, हर नागरिक तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण टेलीकॉम सेवाएं (TRAI) पहुंचाना जरूरी है। अब इनमें से बहुत से ग्राहक ऐसे भी है जिन्हें इंटरनेट से ज्यादा कालिंग और SMS सेवाओं की जरूरत होती है परन्तु इस तरह का प्लान ना होने की वजह से अपना सिम एक्टिव रखने के लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को हर महीने लगभग 200 रुपये खर्च करने होते हैं |

अब कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्हें लॉन्ग टर्म प्लान्स चाहिए होता है, मगर आपको कोई भी ऐसा लॉन्ग टर्म प्लान नहीं मिलेगा, जो सिर्फ कॉलिंग और SMS पर फोकस्ड हो| इसी के चलते 23 दिसंबर को TRAI ने अपने आदेश को जारी करते हुए कहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसे प्लान्स जारी करने होंगे, जो सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ आते हों| जिससे कंज्यूमर्स सिर्फ उस सर्विस के लिए ही भुगतान करें, जो वो यूज करते हैं| बता दें कि इससे टेलीकॉम कंपनियों के कारोबार पर बड़ा असर पड़ सकता है|

Jio, Airtel, Vi और BSNL कंपनियों ने किया था विरोध:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ट्राई (TRAI) ने कंपनियों से इस पर सुझाव मांगा था, जिसका टेलीकॉम कंपनियों ने जमकर विरोध किया था| कंपनियों ने कहा था कि इस तरह के किसी नए प्लान की जरूरत नहीं है| उनके अनुसार कंज्यूमर्स के लिए ऐसे प्लान्स पहले से ही मौजूद हैं| बता दें कि कुछ साल पहले ही टेलीकॉम कंपनियों ने लाइफटाइम फ्री इनकमिंग की सुविधा खत्म कर दी है|

इस साल में प्लान्स हुए हैं महंगे:

टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा लाइफटाइम फ्री इनकमिंग की सुविधा खत्म कर देने के काऱण अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए ग्राहकों को हर महीने मिनिमम रिचार्ज करना होता है| जहां यूजर पहले से ही इस खरचे की मार झेल रहे थे वहीं इस साल जुलाई में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भी और भी बढ़ोतरी कर दी थी|

इस कारण हर महीने सिर्फ सिम एक्टिव रखने के लिए कंज्यूमर्स को लगभग 200 रुपये खर्च करने होते हैं| इसके अलावा जैसा की हमने पहले बताया कि सभी प्लान्स में डेटा भी दिया जाता है| इसके चलते जिन यूजर्स को डेटा की जरूरत नहीं होती है, उन्हें भी इस सर्विस के लिए भुगतान करना पड़ता है| उम्मीद हैं कि TRAI का यह कदम भारत के टेलीकॉम सेक्टर में एक नई क्रांति ला सकता है।

Jio, Airtel, Vi और BSNL जैसे बड़े खिलाड़ी अब ग्राहकों के लिए सस्ते और किफायती प्लान पेश करेंगे, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इससे न केवल टेलीकॉम सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि देश के डिजिटल भविष्य को भी एक नई दिशा मिलेगी। अब देखना यह होगा कि टेलीकॉम कंपनियां TRAI के इस आदेश को कैसे लागू करती हैं और ग्राहकों को कितना लाभ मिलता है।