Mobile in Toilet: क्या आप भी टॉयलेट में ले जाते हैं मोबाइल? तुरंत छोड़ दे यह आदत, नुकसान जान उड़ जाएंगे होश

Using Mobile in Toilet: सुबह उठते ही लोग सबसे पहले अपना मोबाइल उठाकर चेक करते हैं। सुबह उठते ही लोग अपने मोबाइल में ईमेल, मैसेज वगैरहा चेक करते हैं। यहां तक की लोग मोबाइल को टॉयलेट तक में ले जाते हैं। आपने देखा होगा कि कई लोग टॉयलेट में बैठे बैठे भी मोबाइल चलाते रहते हैं। लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

July 31, 2024
Using Mobile in Toilet

Mobile in Toilet: आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में मोबाइल हमारी बड़ी जरूरत बन गई है। मोबाइल से हमारे कई जरूरी काम कहीं से भी आसानी से हो सकते हैं। मोबाइल से अब बैंकिंग तक के काम होने लगे हैं। इसके साथ ही मोबाइल मनोरंजन का बड़ा साधन बन गया है। यूजर्स मोबाइल (Mobile) में सोशल मीडिया ऐप्स स्क्रॉल करते रहते हैं।

Mobile पर लोग मैसेजिंग, वीडियो और ओटीटी भी देखते हैं। ऐसे में लोगों को मोबाइल की लत लग गई है। लोग मोबाइल को एक पल के लिए भी खुद से दूर नहीं करते। रात को भी लोग मोबाइल (Mobile) चलाते रहते हैं। सुबह उठते ही लोग सबसे पहले अपना मोबाइल उठाकर चेक करते हैं।

सुबह उठते ही लोग अपने मोबाइल में ईमेल, मैसेज वगैरहा चेक करते हैं। यहां तक की लोग मोबाइल को टॉयलेट (Using Mobile in Toilet) तक में ले जाते हैं। आपने देखा होगा कि कई लोग टॉयलेट में बैठे बैठे भी मोबाइल चलाते रहते हैं। लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

टॉयलेट सीट पर बैठकर मोबाइल चलाना खतरनाक:

टॉयलेट सीट पर बैठकर मोबाइल चलाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, टॉयलेट हानिकारक जर्म्स और बैक्टीरिया का घर होता है। इस वजह से टॉयलेट सीट पर बैठकर मोबाइल चलाना, चैट करना और गाने आदि सुनना खतरनाक हो सकता है।

दरअसल, खतरनाक जर्म्स और हानिकारक बैक्टीरिया मोबाइल पर और उसकी स्क्रीन पर चिपक जाते हैं। इन जर्म्स और बैक्टीरिया से कब्ज, पेट दर्द और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है।

Mobile के जरिए पूरे घर में फैल जाते हैं खतरनाक बैक्टीरिया:

जब कोई टॉयलेट सीट पर बैठकर मोबाइल चलाते हैं तो उस पर खतरनाक कीटाणु चिपक जाते हैं। इसके बाद आप उन्हीं हाथों से टॉयलेट पेपर या टॉयलेट सीट को छूते हैं तो उन पर वे खतरनाक बैक्टीरिया चिपक जाते हैं। आप टॉयलेट से बाहर निकलने से पहले हाथ तो अच्छी तरह से साफ कर लेते हैं लेकिन आपके मोबाइल पर खतरनाक बैक्टीरिया और जर्म्स चिपके रह जाते हैं। इसके बाद वे बैक्टीरिया और जर्म्स आपके मोबाइल के जरिए आपके बेडरुम, आपके किचन, डायनिंग रुम और घर के हर कोने तक चले जाते हैं।

खतरनाक बैक्टीरिया पहुंच सकते हैं पेट में:

जब खतरनाक बैक्टीरिया आपके मोबाइल पर चिपक जाते हैं और तो मोबाइल चलाते समय आपके हाथों पर भी चिपक जाते हैं। आप उन्हीं हाथों से खाना खाते हैं तो वे बैक्टीरिया और जर्म्स आपके पेट तक पहुंच जाते हैं। इसकी वजह से आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं।

इन खतरनाक जर्म्स और बैक्टीरिया से आपको डायरिया, यूटीआई और पाचन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इतना ही नहीं ये जर्म्स और बैक्टीरिया आपके पेट के अंदरुनी हिस्सों और आंतों में सूजन भी पैदा कर सकते हैं।

पाइल्स की समस्या:

टॉयलेट में बैठकर मोबाइल चलाने से आपको पाइल्स की समस्या भी हो सकती है। दरअसल, पाइल्स की समस्या आमतौर पर कमजोर पाचन क्रिया की वजह से होती है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल भी कुछ हद तक जिम्मेदार होता है। दरअसल, लोग टॉयलेट में काफी देर तक बैठकर मोबाइल चलाते रहते हैं और बेवजह प्रेशर लगाना पड़ता है।

ऐसे में टॉसलेट सीट पर एक ही जगह पर बैठे बैठे देर तक मोबाइल चलाने से पाइल्स का खतरा रहता है। कमोड पर लंबे समय तक बैठे रहने के कारण मांसपेशिंया शिथिल हो जाती है, जिसकी वजह से हेमोरॉयड्स यानी पाइल्स होने का खतरा बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *