Youtube: Youtube ने दिया यूजर्स को झटका, बढ़ गईं प्लान्स की कीमतें, जानिए अब हर महीने कितना करना होगा भुगतान

Youtube: देश हो या विदेश डिजिटल दुनिया में मनोरंजन के लिए यूट्यूब (Youtube) को सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है| यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां यूजर न केवल अपना मनोरंजन कर सकता है बल्कि उसे यशा पर कई प्रकार की जानकारियां भी प्राप्त होती हैं| लेकिन अब यूट्यूब ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है|

August 31, 2024
youtube-premium-price hike
Youtube: Youtube ने दिया यूजर्स को झटका, बढ़ गईं प्लान्स की कीमतें, जानिए अब हर महीने कितना करना होगा भुगतान

Youtube: देश हो या विदेश डिजिटल दुनिया में मनोरंजन के लिए यूट्यूब (Youtube) को सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है| यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां यूजर न केवल अपना मनोरंजन कर सकता है बल्कि उसे यशा पर कई प्रकार की जानकारियां भी प्राप्त होती हैं| लेकिन अब यूट्यूब ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है|

जी हाँ अब यूजर्स को वीडियोज देखने के लिए पैसे देने होंगे| रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूब ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बढ़ोतरी कर दी है| यह प्लान यूट्यूब के प्रीमियम (Youtube Premium) देखने वाले यूजर्स के लिए है जो ऐड फ्री वीडियोज देखते हैं| YouTube का यह कदम निश्चित रूप से उसके यूजर बेस पर असर डालेगा, लेकिन यह भी संभव है कि इससे प्लेटफार्म पर उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट की मांग बढ़ेगी और यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिलेगा।

YouTube का नया शुल्क और इसकी वजह:

YouTube कुछ समय से अपने कंटेंट को मोनेटाइज करने के लिए नए तरीकों पर विचार कर रहा था। YouTube को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में अपडेट रखने के लिए निरंतर निवेश करना पड़ता है| कंपनी के अनुसार विज्ञापनों के माध्यम से YouTube अब तक अच्छा पैसा कमा रहा था, लेकिन समय के साथ यूजर्स की उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट और विज्ञापन-मुक्त अनुभव की मांग बढ़ती जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए YouTube ने यह कदम उठाया है।

कितने बढ़े रेट:

रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूब ने कुछ प्लान्स की कीमतें करीब 200 रुपये तक बढ़ा दी हैं| इस हिसाब से Youtube Premium Plans की कीमतों में करीब 58 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है| अगर आप भी इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप मंथली, 3 महीने और 12 महीने वाला प्लान के रूप में खरीद सकते हैं| लेकिन अब इन सभी प्लान्स के लिए यूजर्स को पहले से ज्यादा शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा|

कितना करना होगा भुगतान:

रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार, यूट्यूब प्रीमियम प्लानस के इंडीविजुअल मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये से बढ़कर 149 रुपये हो गई है| वहीं, स्टूडेंट मंथली प्लान की कीमत 79 रुपये से बढ़कर 89 रुपये हो गई है| कंपनी ने फैमिली मंथली प्लान की कीमत को 189 रुपये से बढ़ाकर 299 रुपये कर दी है|

इंडीविजुअल प्रीपेड मंथली प्लान की कीमत 139 रुपये से बढ़कर 159 रुपये हो गई है| इसके अलावा 3 महीने वाले प्लान की कीमत 399 रुपये से बढ़कर 459 रुपये हो गई है| साथ ही वार्षिक प्लान्स की कीमत भी बड़ा दी गई है| बता दें कि यह भुगतान उन्हीं यूजर्स को करना होगा जो यूट्यूब पर ऐड फ्री का सब्सक्रिप्शन लेते हैं|

प्रीमियम सेवाओं का लाभ:

YouTube Premium सेवा के तहत इन प्लान्स को खरीदने के बाद वीडियोज को देखते समय आपको कोई भी ऐड नहीं दिखाए जाते हैं| आप अपना वीडियो बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं| इसके अलावा, यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को बैकग्राउंड में सुन सकते हैं और उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं । ये सुविधाएं उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हैं, जो लगातार यात्रा करते हैं या जिनके पास हमेशा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता।

फ्री यूजर्स के लिए क्या होगा:

जो यूजर्स YouTube के प्रीमियम प्लान के लिए भुगतान नहीं करना चाहते, वे अभी भी मुफ्त में वीडियो देख सकेंगे, लेकिन उनके लिए कुछ सीमाएं होंगी। उन्हें वीडियो देखते समय बीच-बीच में विज्ञापन देखने पड़ेगे और साथ ही कुछ प्रीमियम कंटेंट के लिए भुगतान भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा, वे बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

अन्य प्लेटफार्म्स:

कुछ यूजर्स YouTube के इस बड़ी हुई कीमत के बाद अन्य वीडियो प्लेटफार्म्स पर भी जा रहे हैं, जो मुफ्त में वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराते हैं। हालांकि, YouTube की तुलना में कोई दूसरा प्लेटफार्म उतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ लोग Dailymotion, Vimeo जैसी साइट्स पर वीडियो देखने लगे हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे Instagram और Facebook पर भी वीडियो कंटेंट का आनंद ले रहे हैं।