Dog Helps School children: यह स्ट्रे डॉग रोजाना स्कूल के छोटे बच्चों को ऐसे सुरक्षित पार करवाता है सड़क

January 06, 2025
Dog Helps School children

Dog Helps School children: लोग अपने घरों में पशु-पक्षियों को पालते हैं। ज्यादातर लोग अपने घरों में कुत्ते-बिल्ली पालना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको ज्यादातर घरों में पालतू डॉग्स मिल जाएंगे। डॉग्स को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। डॉग्स इंसान के सबसे अच्छे दोस्त भी होते हैं।

डॉग्स की वफादारी के कई किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। जब मालिक पर कोई मुसीबत आती है तो डॉग्स अपनी जान देकर भी उनकी रक्षा करते हैं। अब एक डॉग का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी होगी। दरअसल, एक डॉग स्कूल के बच्चों की मदद करता है(Dog Helps School children)।

दरअसल, जॉर्जिया में एक स्ट्रे डॉग है जो स्कूल के बच्चों की मदद करता है। यह डॉग स्कूल की छुट्टी होने के बाद छोटे बच्चों को सुरक्षित सड़क पार कराता है(Dog Helps School children)। इस डॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक डॉग बच्चों को सड़क पार करवाने में मदद करता नजर आ रहा है। खास बात यह है ​कि यह डॉग रोजाना बच्चों को ऐसे ही सड़क पार करवाता है।

Dog Helps School children:

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग स्कूल के बच्चों की सड़क पार करवाने में मदद कर रहा है। बच्चों को सुरक्षित सड़क पार करवाने के लिए डॉग खुद ट्रैफिक के आगे खड़ा हो जाता है, जिससे कि बच्चों को कोई नुकसान ना हो।

इस स्ट्रे डॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस डॉग की तारीफ कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और काले रंग का कुत्ता स्कूल के बच्चों को सड़क पार करवाने में कैसे उनकी मदद करता है (Dog Helps School children)।

स्कूल की छुट्टी के समय पहुंच जाता है डॉग:

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो जॉर्जिया के बाटुमी का है। इस स्ट्रे डॉग का नाम कुर्शा बताया जा रहा है। कुर्शा नाम का यह स्ट्रे डॉग रोजाना स्कूल के बच्चों की इसी तरह मदद करता है। लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब यह डॉग कुर्शा स्कूल के बच्चों की मदद करने नहीं आता हो(Dog Helps School children)।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुर्शा रोजाना बच्चो के स्कूल छूटने के बाद उस जगह पहुंच जाता है और उन्हें सड़क पार करवाता है। जब तक बच्चे सड़क पार ना कर लें कुर्शा अपनी जगह से नहीं हिलता।

खुद खड़ा हो जाता है गाड़ियों के सामने:

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्कूल के बच्चों की छुट्टी होती है तो स्ट्रे डॉग कुर्शा वहां पहुंच जाता है और गाड़ियों के सामने खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह स्कूल के बच्चों को सड़क पार करवाने में मदद करता है। अगर कोई गाड़ी वाला अपनी गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश करता है तो कुर्शा उस गाड़ी के सामने जाकर भौंकने लगता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्ट्रे डॉग कुर्शा सड़क पर गाड़ियों के बीच खड़ा है और बच्चे सड़क पार कर रहे हैं। तभी एक वाहन थोड़ा आगे आने लगता है तो कुर्शा भौंकना शुरू कर देता है। वह तब तक भौंकता रहता है जब तक कि वाहन चालक गाड़ी रोक नहीं देता। फिर जब बच्चे सड़क पार कर लेते हैं तो कुर्शा भी वहां से चला जाता है।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स:

सोशल मीडिया पर स्ट्रे डॉग कुर्शा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओ माय गॉड, इस अद्भुत कुत्ते के पास घर क्यों नहीं है। ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे इस कुत्ते से प्यार हो गया।’