Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज सामने आते हैं। इन वीडियोज में से बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जो पशु—पक्षियों के होते हैं। सोशल मीडिया पर डॉग्स के भी कई वीडियो वायरल(Viral Video) होते हैं। आपने देखा होगा कि डॉग्स बहुत समझदार होते हैं। उन्हे ट्रेनिंग देने पर कई तरह के घरेलू कामों में भी मदद करते हैं।
इतना ही डॉग्स(Dog) को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है। वफादारी के मामले में भी डॉग्स का कोई मुकाबला नहीं होता है। मालिक या घर के किसी अन्य सदस्य के लिए डॉग्स बड़े से बड़े खतरे से लड़ जाते हैं। आपने ऐसे कई किस्सो के बारे में सुना होगा जब डॉग्स ने अपने मालिक की जान बचाई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग ने कैसे एक छोटी बच्ची को किडनैपर से बचाया।
बंदूक लेकर छोटी बच्ची को किडनैप करने आया शख्स:
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी घर के अंदर घुसता नजर आ रहा है। उस शख्स के हाथ में एक बंदूक भी है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बरामदे में एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है। बच्ची के साथ बरामदे में एक काले रंग का कुत्ता भी है। वह कुत्ता उस घर का पालतू लग रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स उस छोटी बच्ची को किडनैपर करने आया था।
किडनैपर ने कुत्ते को मार दी गोली:
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जब उस घर के मेन गेट से अंदर घुसता है तो उसे डॉग(Dog) नजर आता है। वह डॉग उस शख्स पर भौंकने लगता है तो किडनैपर उस डॉग पर गोली चला देता है। गोली चलाने के बाद वह डॉग जमीन पर इस तरह से लेट जाता है जैसे गोली लगने से वह मर गया।
इसके बाद किडनैपर उस छोटी बच्ची के पास जाता है और उसे उठाकर किडनैप कर वहां से ले जाने लगता है। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप समझ जाएंगे कि डॉग्स को इतना वफादार क्यों कहा जाता है।
हमलावर पर टूट पड़ा Dog:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही किडनैपर उस छोटी बच्ची को किडनैप कर वहां से जाने लगता है तो डॉग अचानक से उठता है और उस शख्स पर हमला बोल देता है। वह सीधे जाकर उस शख्स के
हाथ को अपने जबड़े में पकड़ लेता है।
इससे उस शख्स के हाथ से बंदूक छूटकर नीचे गिर जाती है। इसके साथ ही किडनैपर के हाथ से बच्ची भी छू जात है। किडनैर उस डॉग(Dog)से खुद को बचाने लग जाता है।
डॉग का वीडियो हुआ वायरल:
काफी कोशिशों के बाद भी शख्स उस डॉग से खुद को छुड़ा नहीं पा रहा है। दरअसल, डॉग ने शख्स पर इस तरह से हमला किया कि उसे संभलने का मौका ही नहीं दिया। डॉग का यह वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है। बहुत से लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने उस डॉग को हीरो डॉग बताया। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसी वजह से डॉग्स को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है।
पहले भी सामने आए ऐसे वीडियो:
इससे पहले भी इस तरह के वीडियोज सामने आ चुके हैं। जिनमें पालतू कुत्तों ने अपने मालिक की जान बचाई। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां पड़ोस में रहने वाले लोग चाकू लेकर घर की महिलाओं पर हमला करने आ गए थे लेकिन घर के दो पालतू कुत्तों ने उन हमलावरों को वहां से खदेड़ दिया।
हमलावरों ने दोनों डॉग्स पर चाकूओं से हमला कर दिया था। चाकू के वार से दोनों डॉग गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन उन्होंने घर के सदस्यों को कुछ नहीं होने दिया।