Elephant Attack: सड़क पर गजराज का तांडव, कार को खिलौने की तरह उठाकर फेंका और फिर…

Elephant Attack: हाथी को जब गुस्सा आता है तो वह तांडव मचा देता है और अपने आस पास की चीजों को तहस नहस कर देता है। हाथी का एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

October 14, 2024
Elephant Attack
सड़क पर गजराज का तांडव, कार को खिलौने की तरह उठाकर फेंका और फिर…

Elephant Attack: हाथी बहुत ताकतवर और विशालकाय होते हैं। आपने भी हाथी को सड़क पर चलते देखा होगा। हर कोई इतने विशाल हाथी के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। आपने देखा होगा कि हाथी को उसका महावत कंट्रोल करता है। लेकिन कई बार हाथी को जब गुस्सा आता है तो महावत भी उसे (Elephant Attack) कंट्रोल नहीं कर पाता। हाथी को जब गुस्सा आता है तो वह तांडव (Elephant Attack) मचा देता है और अपने आस पास की चीजों को तहस नहस कर देता है।

हाथी (Elephant Attack) का एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गजराज ने गुस्से में सड़क पर तांडव (Elephant Attack) मचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है।

Elephant Attack Video:

इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर हाथी पहले गाड़ी को उठाकर (Elephant Attack) साइड में फेंक रहा है। इसके बाद बस को टक्कर मारकर हिला देता है। 1.9 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बस और उसके पास एक क्षतिग्रस्त सफेद रंग की गाड़ी खड़ी है। वहीं एक हाथी (Elephant Attack) भी वहां मौजूद है। इस हाथी (Elephant Attack) ने ही कार का बुरा हाल किया है।

हाथी ने खिलौने की तरह उठाकर फेंक दी कार:

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी (Elephant Attack) उस कार को अपने नुकीले दांत में फंसाकर किसी खिलौने की तरह उठाकर एक जगह से दूसरी जगह फेंक देता है। इसके बाद गजराज (Elephant Attack) बस को धक्के मारकर हिला देता है। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात (Elephant Attack) मचाया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

घबरा गए लोग:

ग्रामीणों के अनुसार, हाथी (Elephant Attack) काफी आक्रामक हो गया था और उसने वाहनों को क्षति (Elephant Attack) पहुंचाई। इसी दौरान उसने वहां खड़ी एक कार को उठाकर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी ने पहले कार को अपनी सूंड और दांतों से उठाया और फिर उसे जोर से पटक दिया। आसपास खड़े लोग इस घटना को देखकर घबराए हुए थे, लेकिन किसी ने भी हाथी के पास जाने की हिम्मत नहीं की।

महावत ने की कंट्रोल करने की कोशिश:

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पर बैठे महावत ने गजराज को रोकने और कंट्रोल करने पूरी कोशिश की लेकिन हाथी नहीं माना। हालांकि, अंत में वह जब पीछे होता है तो सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ तितर बितर हो जाती है। इस पूरी घटना को कैमरे में कैद करने वाला शख्स आखिर में गाड़ी की हालात दिखाता है, जिससे पता चलता है कि हाथी की ताकत के आगे 3-5 स्टार कार भी कुछ नहीं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स:

हाथी के तांडव का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- जब हाथी को गुस्सा आता है। वहीं बहुत से यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। बहुत से लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कार तो खिलौने जैसी लग रही है। वहीं कुछ का कहना है कि गजराज का गुस्सा बहुत ही खतरनाक होता है। हाथी का गुस्सा देखकर कई लोगों को डर भी लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी पर दो बच्चे भी सवार थे।