Monkey Viral Video: घर के बाहर बैठे छोटे बच्चे को किडनैप कर साथ ले जाने लगा बंदर, देखिए फिर क्या हुआ

Monkey Viral Video: कई बार बंदर लोगों की चीजें झपटकर भाग जाते हैं। कई बार बंदर इंसानों पर हमला भी कर देते हैं। लेकिन क्या आपने बंदर को किसी बच्चे को किडनैप करते देखा है क्या।

August 26, 2024
monkey viral video
Monkey Viral Video: घर के बाहर बैठे छोटे बच्चे को किडनैप कर साथ ले जाने लगा बंदर, देखिए फिर क्या हुआ

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों Viral Video अपलोड किए जाते हैं। इनमें से बहुत से वीडियो पशु-पक्षियों के भी होते हैं। पशु-पक्षियों के जो वीडियो वायरल होते हैं, उनमें कई वी​डियो बंदरों के भी होते हैं। आपने देखा होगा कि Monkey बहुत नटखट और शरारती होते हैं। कई बार बंदर लोगों की चीजें झपटकर भाग जाते हैं। कई बार बंदर इंसानों पर हमला भी कर देते हैं। लेकिन क्या आपने बंदर को किसी बच्चे को किडनैप करते देखा है क्या। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस Viral video में देखा जा सकता है कि एक Monkey घर के बाहर बैठे छोटे बच्चे को किडनैप कर ले जाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी वहां एक बंदर छोटी सी बाइक पर आता है। इसके बाद बंदर ने जो किया उसे देखकर आपकी आंखें आश्चर्य से खुली रह जाएंगी।

घर के बाहर बैठे थे कुछ बच्चे:

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कॉलोनी में कुछ बच्चे घर के बार बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे घर के बाहर बैठकर खेल रहे थे। तभी वहां पर एक बंदर छोटी सी बाइक पर आता हुआ नजर आता है। बंदर सीधा घर के बाहर बैठे बच्चों के पास जाता है। बंदर वहां इतनी तेजी से आता है कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाता।

बच्चे को किडनैप करने लगा Monkey:

Viral Video में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही बंदर बच्चों के पास पहुंचता है तो वह बाइक को नीचे गिराकर वहां बैठे एक छोटे बच्चे की टीशर्ट पकड़कर उसे खींचने लगता है। यह देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे वह बंदर उस छोटे बच्चे को किडनैप करने की कोशिश कर रहा है। बंदर द्वारा खींचने से बच्चा जमीन पर गिरा जाता है। इसके बाद भी बंदर उस बच्चे को छोड़ता नहीं है और उसे खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगता है।

बंदर बच्चे को खींचने की इतनी जल्दी करता है कि एक बार बंदर के हाथ से बच्चे की टीशर्ट छूट जाती है। हालांकि तब भी बंदर नहीं रुका। वह फिर से उस बच्चे के पास जाता है और फिर से उस बच्चे की टीशर्ट पकड़कर उसे खींचकर अपने साथ ले जाने लगता है।

शख्स ने ऐसे बचाई बच्चे की जान:

हालांकि गनीमत यह रही कि एक शख्स ने उस बच्चे को बचा निया। दरअसल, वहां मौजूद एक शख्स की नजर बंदर की हरकत पर पड़ गई। जब शख्स ने देखा कि बंदर बच्चे को खींचकर ले जा रहा है तो वह शख्स बच्चे को छुड़ाने के लिए उस बंदर की तरफ भागता है। इससे बंदर डर जाता है और बच्चे को छोड़कर भाग जाता है। बच्चा भी खड़ा होता है और अपने घर की तरफ चल देता है। हालांकि बंदर के इस हमले में उस छोटे बच्चे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन अगर वह शख्स नहीं आता तो शायद बच्चे को ज्यादा चोट लग सकती थी।

बता दें कि पहले भी बंदरों ऐसे कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि बंदर इंसानों से उनकी चीजें छीनकर भाग जाते हैं। कई बार तो बंदर हमलावर भी हो जाते हैं। बंदरों के हमलों में बहुत से लोग घायल तक हो जाते हैं।