Mother dog viral video: कहते हैं कि बच्चे के लिए मां का आंचल दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह होती है। मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता। मां अपने बच्चों को इतना प्यार करती है कि उनके लिए वह दुनिया की बड़ी से बड़ी मुसीबत से लड़ जाती है। आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिनमें बच्चों पर संकट आने पर मां किसी भी खतरे से लड़ जाती है और अपनी जान की परवाह तक नहीं करती। मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।
ममता का यह भाव सिर्फ इंसानों में ही नहीं होता बल्कि पशु-पक्षियों में भी होता है। अगर कोई किसी पशु-पक्षी के बच्चे को हानि पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसकी मां उस इंसान की दुश्मन बन जाती है। वहीं अगर उसके बच्चे को कुछ हो जाए तो मां बुरी तरह से टूट जाती है। उसके दुख को कोई नहीं समझ सकता।
बच्चे को चोट लगने पर सबसे ज्यादा दुख मां को होता है। अगर उसके बच्चे को कुछ हो जाए तो मां के आंसू नहीं थमते। वह पूरी तरह से टूट जाती है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो (Viral Video) रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी (Mother Dog) के बच्चे की मौत हो जाती है। उसके बाद वीडियो में जो दिखाया गया है, उसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। इस मां का दुख आपसे भी नहीं देखा जाएगा।
डॉगी के बच्चे की हो गई मौत:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक डॉगी के बच्चे की मौत हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क पर मृत पड़ा है और मदर डॉगी उसे उठाने की कोशिश करती नजर आ रही है। उसे ऐसा लग रहा है कि उसके उठाने से उसका बच्चा उठ जाएगा। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह डॉगी (Mother Dog) किसी की पालतू है।
इसके बाद डॉगी का मालिक उसके बच्चे को दफनाने की तैयारी करने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मदर डॉगी अपने बच्चे की मौत से बहुत ज्यादा दुखी नजर आ रही है। इसके बाद डॉगी का मालिक एक गड्ढा खोदता है और उसमें डॉगी के बच्चे को दफनाने की तैयारी करने लगता है।
दफनाने नहीं दे रही Mother Dog:
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब डॉगी का मालिक गड्ढा खोदकर उस डॉगी के बच्चे को उसमें दफनाने की कोशिश करता है तो डॉगी अपने बच्चे को दफनाने नहीं देती। मदर डॉगी अपने अपने बच्चे को उस गड्ढे से बार—बार बाहर निकालने की कोशिश करती नजर आती है। वहीं मालिक उसे बार बार दूर हटाता है लेकिन वह वहां से नहीं हटती और अपने पंजों से मिट्टी को हटाकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करती रहती है। इस नजारे को देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
कब्र पर लगी रोने मदर डॉगी:
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉगी का मालिक उसके मृत बच्चे को गड्ढे में दफना देता है। इसके बाद मदर डॉगी अपने बच्चे की कब्र पर लेट जाती है और रोने लगती है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मदर डॉगी की आंखों से टप टप कर आंसू बह रहे हैं। मदर डॉगी का दुख देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा। मदर डॉगी के इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी इमोशल हो जाएंगे। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।