Real Life Subway Surfers: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के हजारों वीडियोज अपलोड किए जाते हैं। इनमें से कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार तो ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको सबवे सर्फर्स गेम (Real Life Subway Surfers) की याद आ जाएगी।
आपने भी मोबाइल में कभी ना कभी सबवे सर्फर्स गेम (Real Life Subway Surfers) खेला होगा। जिसमें गेम के कैरेक्टर चलती ट्रेन की छत पर विपरित दिशा में भागते नजर आते हैं। लेकिन क्या कोई रियल लाइफ (Real Life Subway Surfers) में ऐसा कर सकता है। इस वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
Real Life Subway Surfers:
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला मोबाइल गेम सबवे सर्फर्स की तरह रियल मे (Real Life Subway Surfers) एक चलती ट्रेन की छत पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला ने ट्रेन की छत पर दौड़ते हुए सबवे सर्फर्स (Real Life Subway Surfers) की याद दिलाई। बांग्लादेश से सामने आए इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
इस वीडियो में एक महिला को ट्रेन की छत पर दौड़ते (Real Life Subway Surfers) हुए देखा जा सकता है, जो किसी वीडियो गेम सबवे सर्फर्स की तरह दिखता है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहले दौड़ने लगी ट्रेन की छत पर फिर किया डांस:
बांग्लादेश के किसी अनजान स्थान से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में महिला बड़ी फुर्ती और संतुलन के साथ एक चलती हुई ट्रेन की छत पर दौड़ती दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन जा रही है। हालांकि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी है। लेकिन वीडियो में हैरान करने की यह है कि उस ट्रेन की छत पर एक लड़की विपरीत दिशा में दौड़ती नजर आ रही है।
जैसा सबवे सर्फर्स गेम में जैसा होता है, ठीक उसी तरह से यह लड़की ट्रेन की छत पर दौड़ रही है। युवती पहले कुछ दूर तक ट्रेन की छत पर विपरित दिशा में भागती है और फिर रुककर ट्रेन की दिशा में ही मुड़कर खड़ी होती है और डांस करने लगती है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब का है।
लोगों ने सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन:
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को रोमांचक बताते हुए इसे देखने में मजा आने की बात कही। उन्हें यह सबवे सर्फर्स गेम की असल जिंदगी जैसा लगा। वहीं कई लोगों ने इस घटना को खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त की कि महिला की जान खतरे में थी और यह एक खराब उदाहरण स्थापित कर सकता है।
कुछ लोग इसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का नाम देते हुए मजाक में कह रहे हैं कि सबवे सर्फर्स का असली चैंपियन मिल गया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रेन पर इस तरह के खतरनाक स्टंट वायरल हुए हैं। दुनियाभर में ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक कारनामे करते हैं। कई बार लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए भी ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं।
बांग्लादेश में ट्रेन की छत पर दौड़ती महिला का यह वीडियो भले ही रोमांचक लगे, लेकिन इसके पीछे गंभीर सवाल खड़े होते हैं। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि हम अपनी सुरक्षा और समाज के प्रति कितने जिम्मेदार हैं। ऐसी घटनाएं सिर्फ चर्चा का विषय नहीं बननी चाहिए, बल्कि इन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।