Heart Attack Video: ‘एक दिन मर जाऊं…’ भजन पर नाचते-नाचते सच में आ गई शख्स को मौत

Heart Attack Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम में एक शख्स भजन पर डांस कर रहा था और अचानक वह नाचते नाचते नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक शिक्षक था और उनके बड़े भाई के रिटायरमेंट का कार्यक्रम चल रहा था।

August 05, 2024
Teacher died of Heart Attack
Heart Attack Video: 'एक दिन मर जाऊं…' भजन पर नाचते-नाचते सच में आ गई शख्स को मौत

Heart Attack Video: पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक (Heart Attack Video) के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनको देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे खेलते, डांस करते या बैठे बैठे अचानक लोगों को हार्ट अटैक आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम में एक शख्स भजन पर डांस कर रहा था और अचानक वह नाचते नाचते नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक शिक्षक था और उनके बड़े भाई के रिटायरमेंट का कार्यक्रम चल रहा था। रिटायरमेंट के अवसर पर भजन संध्या के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी दौरान यह घटना हुई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

नाचते-नाचते अचानक आया Heart Attack:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral video) में देखा जा सकता है कि भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा है। उसमें एक शख्स नाच रहा है। बताया जा रहा है कि जो शख्स नाच रहा है, वह एक शिक्षक था। उनके बड़े भाई के रिटायरमेंट पर एक भजन का कार्यक्रम रखा गया था। उस दौरान 45 वर्षीय शिक्षक एक कृष्णजी के एक भजन पर नाच रहा था। नाचते हुए वह अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। गिरने के बाद वह वापस खड़ा नहीं हो पाया।

सीपीआर भी दिया:

बताया जा रहा है कि यह घटना जयपुर के भैंसलाना गांव की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब शिक्षक नाचते नाचते नीचे गिरा तो कार्यक्रम को तुरंत बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद शिक्षक को करीब 10 मिनट तक सीपीआर भी दिया गया। उसको मुंह से भी सांस देने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास विफल हो गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भैंसलाना में शुक्रवार रात को जालबाली बालाजी मंदिर में मृतक के बड़े भाई के सेवानिवृत होने पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में छोटा भाई 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ भी अपने परिवार सहित आया था।

इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा भजन पर कर रहे थे डांस:

बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक मन्नाराम जाखड़ के बड़े भाई मंगल जाखड़ मुंडोती के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से बतौर शिक्षक पद से रिटायर हुए थे। उनके रिटायरमेंट का कार्यक्रम चल रहा था। शिक्षक मन्नाराम भक्तिमय माहौल में खुद को नहीं रोक सके और भजनों पर डांस करना शुरू कर दिया।

रात करीब 12 बजे भजन गायकों ने ‘इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे…’ भजन गाया। मन्नाराम इस भजन पर नाचने लगे। थोड़ी देर डांस करने के बाद वह लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मातम में बदली खुशियां:

बताया जा रहा है कि मृतक मन्नाराम जोधपुर जिले के जुड़ गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक थे। वे अपने परिवार सहित बड़े भाई के रिटायरमेंट कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। घटना से कुछ देर पहले मन्नाराम ने पूरे परिवार सहित डांस किया था।

मन्नाराम की मौत की खबर से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। किसी को भी घटना पर यकीन तक नहीं हो रहा है। भजन कार्यक्रम के बाद शनिवार को बालाजी महाराज की सवामणी का कार्यक्रम भी होना था लेकिन अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है।