आखिरकार कई महीनों से चल रहे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अंततः शादी के बंधन बंध चुके हैं |
मुकेश अंबानी ने इस रॉयल वेडिंग में बहुत पैसा खर्च किया। अनंत-राधिका की शादी में लगभग 5000 करोड़ रुपये हुए खर्च किए गए |
Credit:PIxabay
केवल प्री वेडिंग फंक्शंस के लिए करीब 300 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे, जिसमें कैटी पेरी और बैकस्ट्रीट बॉयज़ के परफॉर्मेंस के साथ एक लक्जरी क्रूज़ भी शामिल था |
चलिए जानते हैं कि इसके अलावा अनंत और राधिका की राजसी शादी में और कौन-कौन सी महंगी चीज़ों पर खर्चा किया गया|
Credit:FreePik
नीता अंबानी ने इस शादी में कई बेशकीमती जूलरी और कपड़े पहनें, जिसमें से 400 से 500 करोड़ की कीमत वाला एमरेल्ड स्टडेड डायमंड नेकलेस काफी चर्चा में रहा| जिसे उन्होंने अपनी आइवरी गोल्ड साड़ी पर पहना था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहीं दूल्हे राजा अनंत अंबानी ने अपनी शादी में Patek Philippe ब्रांड की करीब 67 करोड़ की कीमत वाली घड़ी पहनी, जो उनकी स्टाइल का प्रमुख आकर्षण रही।
दुल्हन बनी राधिका अंबानी ने अपनी शादी में 250 करोड़ के हीरों से जड़ा लहंगा पहना जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी |
अंबानी परिवार की इस शादी के लिए वेन्यू को स्वर्ग जैसा दिखने के लिए करीबन 500 करोड़ के फूलों की सजावट कराई गयी थी |
शादी में फ़ूड के लिए तैयार किए गए विशेष मेन्यू में 30 करोड़ की मूल्यवान वाइन और चॉकलेट भी शामिल थीं |
खबरों के अनुसार अनंत और राधिका की शादी में शामिल हुए मेहमानों को दिए गए गिफ्ट हैंपर्स की कुल कीमत 50 करोड़ रूपए बताई जा रही है ।