भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ साँपो को देवताओं के रूप में जाना जाता है और उनकी पूजा की जाती है |
Credit: Pixabay
लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां के गांवों में सांपों की खेती की जाती है।
Credit:Wikimedia Commons
यह कोई और नहीं हमारा पड़ोसी देश चीन है जिसके एक प्रांत के गांव में सापों की खेती की जाती है |
चीन के जिसिकियाओ नाम के इस गांव में रहने वाले करीबन 170 परिवार हर साल 30 लाख से ज्यादा सांपों की पैदावार करते हैं।
यहां पर कई नस्ल के एक से बढ़कर एक जहरीले सांप जैसे किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे सांपों की पैदावार होती हैं।
Credit: Pixabay
इन सांपों को पालने के लिए लकड़ी और शीशों के छोटे-छोटे डब्बों का उपयोग किया जाता है।
इन सांपों के ज़हर से बनने वाली जड़ी-बूटी का इलाज त्वचा की बीमारी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज करने के लिए किया जाता है।
चीन के अलावा वियतनाम के भी एक गांव में डोंग टैम स्नेक नाम के बगीचे में सांप पाले जाते हैं। उनका इस्तेमाल भी जड़ी-बूटियां बनाने में किया जाता हैं।
Credit: Pixabay