Bollywood Stars bad habits: कुछ बॉलीवुड सितारों में भी ऐसी अजीबोगरीब आदतें हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इनमें शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक का नाम शामिल हैं।
Bollywood Stars bad habits: हर इंसान में कुछ अच्छी आदतें होती हैं तो कुछ बैड हैबिट्स या बुरी आदतें भी हैं। कई लोगों में अजीबोगरीब आदते होती हैं, जिन्हें वे छोड़ नहीं पाते। जैसे कुछ लोगों को बैठे बैठे पैर हिलाने की आदत होती है तो कुछ लोगों को नाखून चबाने की। ऐसी ही कुछ अजीबोगरीब आदतें हमारे बॉलीवुड स्टार्स में भी हैं।
वैसे तो बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को इस बात के लिए बहुत अच्छे से ट्रेन किया जाता है कि कैमरे के सामने और लोगों के सामने कैसे पेश आना है लेकिन है तो वे भी इंसान ही। ऐसे में कुछ बॉलीवुड सितारों में भी ऐसी अजीबोगरीब आदतें हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इनमें शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक का नाम शामिल है। जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस बॉलीवुड स्टार्स की कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में।
Bollywood Stars करीना कपूर खान:
करीना कपूर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं(Bollywood Stars)। लड़कियां उनके ड्रेसिंग सेंस और ब्यूटी टिप्स को फॉलों करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि करीना कपूर में एक गंदी आदत है। आपने नोट किया होगा कि कई लोग जब टेंशन में होते हैं तो नाखून चबाने लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि यह आदत करीना कपूर को भी है।
करीना अपने नाखन चबाने की आदत को मीडियाकर्मियों के सामने भी कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। कई बार करीना कपूर खान की यह आदत लोगों को देखने को मिल जाती है। दरअसल, करीना को नाखून चबाने की आदत है। वह हमेशा अपने नाखून चबाती रहती हैं, जिस वजह से उन्हें नकली नाखून लगवाने पड़ते हैं।
जॉन अब्राहम:
बॉलीवुड के एक्शन हीरो और माचो मैन जॉन अब्राहम की पर्सनैलिटी ऐसी है कि हर कोई इनसे इंप्रेस हो जाता है लेकिन आपको पता है कि इस सुपरस्टार में भी एक बुरी आदत है। दरअसल जॉन अब्राहम को बिना बात पैर हिलाने की आदत है। जॉन अक्सर बैठे बैठे अपने पैर हिलाने लगते हैं।
शाहरुख खान:
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग और रोमांटिक अंदाज के लाखों लोग दीवाने हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख को जूतों से बहुत लगाव है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बार शाहरुख खान बेड पर जूतों के साथ ही सो जाते हैं। साथ ही वह दिन में केवल एक बार अपने जूते उतारते हैं।
आमिर खान:
बॉलीवुड स्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। वह जो भी काम करते हैं उसे पूरी शिद्दत और परफेक्शन के साथ करते हैं। लेकिन उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने उनकी एक बुरी आदत का खुलासा किया था। किरण राव ने बताया था कि आमिर खान को रोज-रोज नहना पसंद नहीं है, खासतौर से वेकेशन पर।
दीपिका पादुकोण:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी एक अजीब आदत है। अगर दीपिका एयरपोर्ट पर किसी को घूरती हुई दिखें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल दीपिका की ये अजीब आदत है कि वे एयरपोर्ट पर लोगों को ऑब्जर्व करती हैं।
Bollywood Stars सनी लियोन:
एक्ट्रेस सनी लियोन को जो बुरी आदत है वो है बार-बार हाथ धोने की। आप कहेंगे कि हाथ धोना तो अच्छी बात है तो भला वो बुरी आदत कैसे हो सकती है। दरअसल, सनी को हर 15 मिनट में हाथ और पैर धोने की आदत है जिसके कारण अक्सर वो लेट भी हो जाती हैं।
सुष्मिता सेन:
पूर्व मिस यूनिवर्स, सुष्मिता सेन को सांपों से प्यार है और यहां तक कि उनके घर में एक पालतू अजगर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता सेन सांप को देवता मानकर उसकी पूजा करती हैं।