Bride Ghost: नईनवेली दुल्हन की आत्मा ने खुद सुलझाई अपने मर्डर की गुत्थी, ऐसे पहुंचाया आरोपी को जेल

July 14, 2024
Bride Ghost
Bride Ghost: नईनवेली दुल्हन की आत्मा ने खुद सुलझाई अपने मर्डर की गुत्थी, ऐसे पहुंचाया आरोपी को जेल

Bride Ghost: अगर कोई चश्मदीद गवाह होता है तो उसकी गवाही से कातिल पकड़ा जाता है और उसे सजा हो जाती है। लेकिन क्या कोई आत्मा खुद अपने मर्डर का राज खोल सकती है। ऐसा दुलर्भ मामला हो चुका है।

Bride Ghost: जब किसी का मर्डर हो जाता है या संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है तो पुलिस मामले की जांच करती है। पुलिस ऐसे गवाहों को ढूंढती है जिनको उस घटना के बारे में कुछ पता होता है। अगर कोई चश्मदीद गवाह होता है तो उसकी गवाही से कातिल पकड़ा जाता है और उसे सजा हो जाती है। लेकिन क्या कोई आत्मा खुद अपने मर्डर का राज खोल सकती है। ऐसा दुलर्भ मामला हो चुका है।

वैसे तो भूत-प्रेत और आत्माओं को लेकर कई तरह के मत हैं। कई लोग मानते हैं कि भूत प्रेत और आत्माएं होती हैं। वहीं कई लोग इनमें नहीं मानते। दरअसल, 126 साल पहले एक नई नवेली दुल्हन की आत्मा ने खुद अपने मर्डर की गुत्थी सुलझाकर कातिल को सजा दिलवाई थी। यह हैरान कर देने वाला मामला अमरीका के वेस्ट वर्जीनिया राज्य में सामने आया था।

शादी के तीन महीने बाद ही हो गई थी दुल्हन की मौत:

घटना वर्जीनिया राज्य स्थित ग्रामीण क्षेत्र ग्रीन बियर काउंटी में घटित हुई थी। साल 1897 में एल्वा जोना हीस्टर की शादी गांव के ही एक लोहार इरास्मस एडवर्ड शू के साथ हुई थी। शादी के तीन महीने बाद एक दिन जब पति काम से घर लौटा तो उसे अपनी पत्नी मृत अवस्था में मिली। इसके बाद स्थानीय लोग उस लौहार के घर इकट्ठा हो गए। इसके साथ ही डॉक्टर को भी वहां बुलाया गया।

नहीं करने दिया मेडिकल परीक्षण:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडवर्ड ने डॉक्टरों के पहुंचने से पहले ही अपनी पत्नी के शव को बाथरूम में ले जाकर नहला दिया। इसके बाद उसके कपड़े बदलकर बिस्तर पर लेटा दिया। वह बिस्तर के पास बैठ गया और रोने लगा। थोड़ी देर बाद डॉक्टर वहां पहुंचे लेकिन एडवर्ड ने उन्हें अपनी पत्नी के शव का मेडिकल परीक्षण करने की इजाजत नहीं दी। उसने बिना मेडिकल परीक्षण कराए ही पत्नी के शव(Bride Ghost) को दफना दिया।

मां के सपने में आई बेटी की आत्मा:

रिपोट्स के अनुसार, मृत दुल्हन(Bride Ghost) एल्वा की मां मैरी जेन हीस्टर ने बताया कि मौत के कुछ दिन बाद ही उनकी बेटी एल्वा उनके सपने में आने लगी। मैरी जेन हीस्टर का दावा था कि जब उनकी बेटी सपने में आती थी तो उस दौरान कमरा पूरी तरह ठंडा हो जाता था। इसके साथ ही कमरे में धुएं के बादल छा जाते थे।

इसके बाद एक तेज रोशनी होती थी और उस रोशनी के बीच एक महिला की रूह सामने उसे मां कहकर बुलाती थी। जब धुंए के छंटते थे तो एल्वा उन्हें सामने खडी मिली। एल्वा ने अपनी मां को अपनी मौत की पूरी कहानी बताई कि कैसे उसकी मौत हुई।

Bride ghost ने बताया कैसे हुई थी उसकी मौत:

मैरी जेन हीस्टर ने बताया कि उसकी बेटी की आत्मा(Bride Ghost) ने बताया कि उसका पति बहुत ही क्रूर आदमी है। एल्वा की आत्मा ने मां को बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे मारता पीटता था। साथ ही उसने बताया कि एक रात जब एल्वा ने खाने में मीट नहीं बनाया तो पति एडवर्ड ने उसे बुरी तरह मारा।

उसने इतना मारा की एल्वा की गर्दन तोड़ दी। मैरी जेन का कहना है कि एल्वा की आत्मा चार रात तक उसके सपने में आई। इसके बाद मैरी जेन हीस्टर सरकारी वकील जॉन प्रेस्टन के पास पहुंची। उसने वकील के द्वारा बेटी की मौत की फाइल दोबारा ओपन कराई।

आत्मा की गवाही से पकड़ा गया दोषी:

कोर्ट के आदेश से प्रेस्टन ने शव को कब्र से निकलवाकर जांच करवाई। जिसमें पाया गया कि एल्वा की गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर हमले के निशान पाए गए। वहीं, सख्ती से पूछताछ में इरास्मस एडवर्ड शू टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *