Shortest Marriage: हमारे देश में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है। पहले लोग जब शादी करते थे तो उसको बहुत गंभीरता से लेते थे। पहले शादी तोड़ना या तलाक लेना इतना आसान नहीं था। एक बार रिश्ता जुड़ने के बाद उसे कोई तोड़ता नहीं था लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब लोग शादी के कई वर्ष बाद भी तलाक ले लेते हैं। कई लोग शादी(Marriage) के 20 साल बाद भी अलग हो जाते हैं और रिश्ता तोड़ देते हैं। अब पहले की तरह रिश्तों के इतने मायने नहीं रह गए हैं।
पिछले कुछ समय में तलाक के मामले बढ़ गए हैं। आपने देखा होगा और पढ़ा भी होगा कि कई कपल शादी के कुछ समय बाद ही तलाक ले लेते हैं। लेकिन क्या आपने ऐसी शादी देखी है जो होते ही टूट जाए। हम आपको ऐसी ही शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें शादी होते ही दुल्हन ने अपने पति को तलाक दे दिया। इसकी वजह भी बड़ी रोचक है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Shortest Marriage 3 मिनट बाद ही हो गया तलाक:
ऐसा माना जाता है कि जोड़ियां आसमान से बनकर आती हैं। धरती पर तय समय पर शादियां हो जाती हैं। हालांकि शादी कामयाब होगी या नहीं यह कोई नहीं कह सकता। कभी कभी तो लोगों की शादी(Marriage) एक साल तक भी नहीं चलती। कई बार 5—6 साल तक चल जाती है। कई बार तो लोग 10-15 साल बाद भी तलाक ले लेते हैं।
लेकिन क्या आपने ऐसा रिश्ता देखा या सुना है कि शादी के तीन मिनट बाद ही तलाक हो गया हो। ऐसा हाल ही में हुआ कि शादी होते ही तलाक हो गया। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक कपल ने शादी की और तीन मिनट बाद ही दुल्हन ने गुस्से में दूल्हे से तलाक ले लिया।
शादी का जोड़ा पहने-पहने ही मांगा तलाक:
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कुवैत की है। यहां एक कपल की शादी हुई। शादी के बाद जब दूल्हा दुल्हन समारोह से बाहर निकल रहे थे तो दुल्हन फिसलकर गिर गई। इस पर दूल्हे ने उसे बेवकूफ कह दिया। दूल्हे की यह बात सुनकर दुल्हन को बहुत गुस्सा आ गया। इस पर दोनों की आपस में बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंच गई। कपल ने शादी कोर्ट में की थी।
ऐसे में दुल्हन तुरंत वापस कोर्ट में गई और जज से उसकी शादी रद्द करने की मांग कर दी। दुल्हन की बात सुनकर एक बार तो जज भी हैरान रह गए। जब दुल्हन ने पूरी बात बताई तो जज ने दुल्हन से सहमत होकर इस शादी को रद्द कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कुवैत के इतिहास का सबसे कम चलने वाला विवाह है।
जब 90 मिनट में ही टूट गई थी शादी:
बताया जा रहा है कि कुवैत में शादी के तीन मिनट बाद ही हुआ यह तलाक वर्ष 2019 का मामला है लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं जब शादी के थोड़ी ही देर में ही तलाक हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन में एक कपल ने शादी के 90 मिनट बाद ही तलाक ले लिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश कपल ने यह शादी (Marriage) वर्ष 2004 में की थी। शादी के 90 मिनट बाद ही दुल्हन ने तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। दरअसल, दुल्हन ने इस वजह से तलाक दिया था क्योंकि उसका पति उसकी सहेलियों के साथ कुछ ज्यादा ही दोस्ताना व्यवहार कर रहा था। दुल्हन को अपने पति का यह व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आया और उसने शादी के थोड़ी देर बाद ही तलाक ले लिया।