Govinda: गोविंदा के पैर में लगी गोली, एक्टर ने अस्पताल से जारी किया ऑडियो

October 01, 2024
govinda-injured-by-bullet

Govinda: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर गोविंदा (Govinda) को गोली लग गई है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना आज मंगलवार सुबह 5 बजे की है जब गोविंदा अपने घर पर रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, जब अचानक मिस फायर हो गया और गोली उनके पैर में लग गई। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस और बॉलीवुड जगत में हलचल मच गई है।

कैसे हुआ हादसा:

सूत्रों के अनुसार,शिव सेना लीडर और एक्टर गोविंदा अपने मुंबई में जुहू स्थित घर से कोलकाता के लिए सुबह करीब 4:45 बजे रवाना होने वाले थे। वह अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर केस में रख ही रहे थे कि अचानक बंदूक उनके हाथ से गिर गई और मिस फायर हो गया जिससे बुलेट उनके पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद गोविंदा का काफी खून बह गया था| इसके बाद 60 साल के गोविंदा को आनन-फानन में इलाज के लिए पास के क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया|

कहां जा रहे थे Govinda:

रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को जब गोली लगी, तब वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे| गोविंदा के मैनेजर ने बताया की वह और गोविंदा कोलकाता में एक शो के लिए सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़ने वाले थे| जिसके लिए वह पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे|

मैनेजर के मुताबिक Govinda जी एयरपोर्ट के लिए अपने आवास से निकलने ही वाले थे, तभी यह हादसा हो गया| उनके मुताबिक जब गोविंदा अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और उससे गोली चल गई| रिवॉल्वर का लॉक खुला होने की वजह से गोली चल गयी|

पुलिस ने जब्त की रिवॉल्वर:

गोविंदा के घर गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची| स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस ने गोविंदा के रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया| अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है|

गोविंदा और उनके परिवार की ओर से अभी तक इस गोली कांड पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है| बता दें कि गोविंदा अभिनेता होने के साथ-साथ शिवसेना के नेता भी हैं| हालाँकि कुछ समय से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी हैं|

अपने भाई को दी थी हादसे की खबर:

रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने न्यूज़ चैनल को बताया कि जब यह हादसा हुआ तो ख़ुद गोविंदा ने उन्हें कॉल करके इस हादसे की जानकरी दी थी| कीर्ति ने‌ बताया कि यह बात सुनते ही वह जल्दी-जल्दी गोविंदा के घर पर पहुंचे और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को फ़ौरन क्रिटीकेयर अस्पताल पहुंचाया|

सुनीता नहीं थी मुंबई में:

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस हादसे के वक़्त मुंबई में नहीं थीं| उन्हें गोविंदा की हालत के बारे में बता दिया गया है और वो जल्द ही मुंबई पहुंचने वाली हैं|

गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट:

गोली लगने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया| अब उनकी स्थिति में सुधार हैं जिसकी जानकरी खुद गोविंदा ने अस्पताल से एक ऑडियो जारी करके दी है | गोविंदा ने डॉक्टर्स और जनता को उनके प्यार और मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जो गोली लगी थी पर अब वो निकाल दी गई है| और वह अपने मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से ठीक है|

6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं गोविंदा:

गोविंदा अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनका पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है| अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गोविंदा ने विरार से की है| अन्नासाहेब वर्तक विद्या मंदिर स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिर अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया|