Govinda: निहलानी ने बताया कि गोविंदा की बर्बादी का कारण उनका अंधविश्वास रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि गोविंदा को कभी जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ऑफर ही नहीं हुई थी।
Govinda: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा एक समय बड़े पर्दे पर राज करते थे। लेकिन हर व्यक्ति के कॅरियर में सफलता और असफलता दोनों आती हैं। गोविंदा एक समय में बहुत सारी फिल्में कर रहे थे लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके कॅरियर में डाउनफॉल आया। प्रोड्यूसर और केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने हाल ही एक इंटरव्यू में गोविंदा के कॅरियर और डाउनफॉल के बारे में बात की।
बता दें कि गोविंदा और पहलाज निलहानी ने साथ में कई फिल्में की हैं। दोनों ने साथ में इल्जाम, शोला और शबनम, आंखे जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं। पहलाज निहलानी ने बताया कि गोविंदा की बर्बादी का कारण उनका अंधविश्वास रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि गोविंदा को कभी जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ऑफर ही नहीं हुई थी।
Table of Contents
अंधविश्वासी हो गए थे Govinda:
प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने ‘फ्राइडे टॉकीज’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि गोविंदा का कॅरियर किस कारण बर्बाद हुआ। निलहानी ने बताया कि धीरे—धीरे गोविंदा अंधविश्वासी हो गए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि सेट पर जब गोविंदा आते थे तो वे लोगों के कपड़े बदलवा देते थे।
कई बार वे कहते थे कि डायरेक्टर की शर्ट का रंग ठीक नहीं है तो वह उसे बदलवा देते थे। कई बार सेट पर उन्हें लगता था कि झूमर गिरने वाला है तो वे लोगों को वहां से हटा देते थे। एक बार तो उन्होंने कहा कि कादर खान डूबने वाले हैं। निलहानी ने आगे बताया कि कुछ खास दिनों पर तो वे शूटिंग ही नहीं करते थे।
झूठ बोलते थे, सेट पर आते थे लेट:
साथ ही पहलाज निलहानी ने बताया कि गोविंदा झूठ भी बोलते थे और सेट पर लेट आते थे। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा ने एक ही टाइम पर काफी सारी फिल्में साइन की हुई थीं। ऐसे में वह सेट पर लेट आते थे। उन्हें फोन करते तो कहते कि बस निकल गया, पहुंच रहा हूं। लेकिन काफी देर तक आते ही नहीं थे। दोबारा फोन करते थे तो बोलते थे कि बस निकल गए।
ऑफर नहीं हुई थी जेम्स कैमरून की अवतार:
बता दे कि गोविंदा कई बार कह चुके हैं कि उन्हें जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने वह फिल्म करने से मना कर दिया था। इस पर पहलाज निलहानी ने बताया कि गोविंदा को कभी जेम्स कैमरून की फिल्म ऑफर हुई ही नहीं थी। निलहानी ने बताया कि उन्होंने गोविंदा के साथ अवतार नाम से एक फिल्म शुरू की थी।
लेकिन किसी कारणवश वह फिल्म पूरी नहीं हो पाई और डिब्बाबंद हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि पता नहीं गोविंदा के दिमाग में ‘अवतार’ टाइटल से क्या आया कि उन्होंने यह दावा किया कि वह हॉलीवुड की ‘अवतार’ फिल्म कर रहे हैं। निलहानी ने कहा कि गोविंदा के दिमाग का डिस्क घूमकर हिंदी भाषा से अंग्रेजी में चला गया।
2019 में आई थी आखिरी फिल्म:
बता दें कि गोविंदा की आखिरी फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म का नाम रंगीला राजा था जो कि पहलाज निलहानी ने ही प्रोड्यूस की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के डायरेक्टर सिकंदर भारती थे। इसके बाद पहलाज निलहानी ने अभी तक कोई फिल्म नहीं बनाई और ना ही गोविंदा के साथ काम किया।