Naseeruddin Shah: जब नसीरुद्दीन शाह पर शख्स ने कर दिया था चाकू से हमला, इस एक्टर ने बचाई थी जान

Naseeruddin Shah: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो हम खुद चुनते हैं। कहते हैं अगर एक अच्छा दोस्त हो तो जीवन की कई परेशानियों हल हो जाती हैं। एक अच्छा दोस्त कभी भी मुसीबत में अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ता और उसे हर मुसीबत से बचाता है। हम अपने दोस्त से हर बात शेयर करते हैं। बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनकी दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं।

ऐसे कई एक्टर्स हैं जो स्ट्रगल के दिनों से साथ हैं और उन्होंने सफलता भी साथ देखी। उनके जीवन में कितने उतार चढ़ाव आए लेकिन इनकी दोस्ती हमेशा बरकरार रही और हर हाल में एक दूसरे का साथ दिया। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) और ओमपुरी की दोस्ती भी काफी पॉपुलर रही है। हालांकि अब अभिनेता ओमपुरी इस दुनिया में नहीं है।

नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी स्ट्रगल के दिनों से साथ रहे। बॉलीवुड के गलियारों में आज भी उनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। आज हम आपको नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी की दोस्ती का एक ऐसा ही रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक बार अपने दोस्त नसीरुद्दीन शाह को बचाने के लिए ओमपुरी हथियारों से लैस एक व्यक्ति से भिड़ गए थे। जानते हैं बॉलीवुड के इस रोचक किस्से के बारे में।

Naseeruddin Shah की बायोग्राफी में है किस्से का जिक्र:

इस रोचक किस्से का जिक्र अभिनेता नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) ने अपनी बायोग्राफी में भी किया है। नसीरुद्दीन शाह की बायोग्राफी का नाम है ‘एंड देन वन डे: अ मेमोयर।’ नसीरुद्दीन शाह की इस बायोग्राफी में ओमपुरी (OmPuri) के साथ उनकी दोस्ती के कई किस्सों का जिक्र किया गया है।

इस बायोग्राफी में उनकी दोस्ती के एक ऐसे ही किस्से का जिक्र है, जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक बार ओमपुरी ने नसीरुद्दीन शाह की जान बचाई थी। नसीरुद्दीन शाह ने भी एक बार कहा था कि अगर वे जिंदा हैं तो सिर्फ ओमपुरी की वजह से।

शख्स ने कर दिया चाकू से हमला:

ओमपुरी के साथ अपनी दोस्ती के इस किस्से को शेयर करते हुए नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) ने बताया था कि यह बात काफी सालों पुरानी है। दरअसल, एक बार ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। दोनों वहां आराम से खाना खा रहे थे। तभी अचानक वहां पर नसीरुद्दीन शाह का एक और दोस्त आ गया।

उस दोस्त का नाम जसपाल था। जसपाल ने आते ही नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) पर चाकू से हमला कर दिया। यह देखकर ओमपुरी उस शख्स से भिड़ गए। उन्होंने खुद की जान की परवाह ना करते हुए नसीरुद्दीन शाह को उस हमलावर से बचाया। इस झगड़े में ओमपुरी को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन उन्होंने नसीर की जान बचा ली। इसके बाद ओमपुरी अपने दोस्त को अस्पताल लेकर दौड़े। इस घटना के बाद दोनों की दोस्ती और भी मजबूत हो गई।

ऐसे हुई थी ओमपुरी और Naseeruddin Shah की दोस्ती:

आपको बता दें कि ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह की दोस्ती उस समय शुरू हुई थी जब दोनों ने पुणे के एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) में एक्टिंग का कोर्स जॉइन किया था। पढ़ाई के दौरान दोनों साथ में रहते थे, खाते-पीते थे और थिएटर में भी भाग लेते थे। उनके बीच की सोच और अभिनय को लेकर जुनून एक जैसा था, यही वजह थी कि दोनों जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए।

दोनों की दोस्ती वक्त के साथ और भी ज्यादा गहरी होती चली गई। एक्टिंग का कोर्स खत्म करने के बाद दोनों ने साथ में इंडस्ट्री में कदम रखा। नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) और ओमपुरी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘मकबूल’, ‘अर्धसत्य’, ‘स्पर्श’ और ‘जाने भी दो यारों’ जैसी कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया।

वर्ष 2017 में ओमपुरी के निधन से नसीरुद्दीन शाह को बहुत गहरा सदमा पहुंचा। उन्होंने अपने एक सच्चे दोस्त और अभिनय के साथी को हमेशा के लिए खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *