Mobile Settings: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में मोबाइल हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। मोबाइल या स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है। बहुत से काम घर बैठे मोबाइल के जरिए आसानी से हो जाते हैं। शॉपिंग से लेकर बैकिंग तक के काम स्मार्टफोन से दुनिया के किसी भी कोने से किए जा सकते हैं।
ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मार्केट में जो स्मार्टफोन आ रहे हैं वे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आ रहे हैं। सभी स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स और सेटिंग्स होती हैं।
ज्यादातर लोगों को सभी सेटिंग्स के बारे में पता नहीं होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन में कुछ फीचर्स या सेटिंग्स ऐसी भी होती हैं, जिन्हें ऑन करके नहीं रखना चाहिए।
इन Mobile Settings को ऑन करके रखने से आपको ट्रैक किया जा सकता है और आपके पर्सनल डेटा को हैक किया जा सकता है। हम ऐसी ही 4 सेटिंग्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इन सेटिंग्स को ऑन करके रखने से आपकी लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकती है। जानते हैं इनके बारे में।
लोकेशन एक्सेस:
हम मोबाइल में जब कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं तो वह कई तरह की परमिशन मांगती है। ज्यादातर लोग बिना पढ़े ही उन ऐप्स को सारी परमिशन दे देते हैं। इनमें कई ऐप्स आपके लोकेशन एक्सेस की भी परमिशन मांगती हैं। लेकिन जब जरूरत हो तभी ऐप्स और वेबसाइट को लोकेशन एक्सेस देनी चाहिए।
सभी ऐप्स को लोकेशन एक्सेस देने पर आपके मोबाइल की बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है और आप अपनी लोकेशन भी उन ऐप्स के सामने डिस्क्लोज कर रहे होते हैं। ऐसे में वे ऐप्स आपकी लोकेशन जान सकती हैं और आपको ट्रैक भी किया जा सकता है।
ब्लूटूथ और WIFI स्कैन:
आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन्स में ब्लूटूथ और वाईफाई स्कैन का फीचर आता है। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल(Mobile Settings) में इन दोनों ऑप्शन को ऑन करके रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में इनको तुरंत बंद कर दें।
इनकी वजह से हैकर्स आपके स्मार्टफोन में सेंध लगा सकते हैं। दरअसल मोबाइल में ब्लूटूथ और वाईफाई स्कैन चालू रहने से आपका स्मार्टफोन किसी भी अननोन डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है।
इससे आपका पर्सनल डेटा हैक किया जा सकता है। स्मार्टफोन में वाईफाई और ब्लूटूथ स्कैन फीचर इसलिए दिए जाते हैं ताकि WiFi और Bluetooth बंद होने की स्थिति में भी आपका डिवाइस आस-पास के अवेलेबल नेटवर्क को एक्सेस कर पाएं। इससे जिन ऐप्स को इनकी जरूरत होती है, उन्हें नेटवर्क मिल जाता है।
नोटिफिकेशन Mobile Settings:
मोबाइल(Mobile Settings) में नोटिफिकेशन का भी फीचर होता है। इसमें जब आपके मोबाइल पर कोई मैसेज आदि आते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन लॉक होने की स्थिति में आपको नजर आते हैं। लेकिन कई बार पर्सनल मैसेज भी आते हैं। ऐसे में अगर आपके मोबाइल में यह फीचर चालू है तो तुरंत नोटिफिकेशन कंटेंट को हाईड कर दें।
क्योंकि इसके चालू रहने पर कोई भी आपके पर्सनल मैसेल, ईमेल आदि को बिना मोबाइल अनलॉक किए भी पढ़ सकता है। साथ ही आपकी सेंसटिव इनफार्मेशन दूसरो तक पहुंच सकती है। ऐसे में अपने मोबाइल में नोटिफिकेशन कंटेंट को ऑफ करके ही रखें।
लोकेशन हिस्ट्री:
कई लोगों के मोबाइल(Mobile Settings) में लोकेशन हिस्ट्री ऑन रहती है। लेकिन इस सेटिंग को ऑफ करके रखना चाहिए। दरअसल लोकेशन हिस्ट्री ऑन रहने पर गूगल की नजर आप पर बनी रहती है। आप कहां जा रहे हैं और कहां पर कितना वक्त बिता रहे हैं यह गूगल को पता रहता है। आपको लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग चीजों के लिए टारगेट किया जाता है।
अगर आपके मोबाइल में लोकेशन हिस्ट्री चालू है तो उसे बंद करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद गूगल अकाउंट पर जाएं और मैनेज अकाउंट के ऑप्शन में जाकर ’डेटा एंड प्राइवेसी’ सेक्शन पर टैप करें। यहां अगर लोकेशन हिस्ट्री का विकल्प दिखाई देगा। अगर वह ऑन है तो तुरंत बंद कर दें।