Cooler Safety Tips: अभी बारिश का दौर चल रहा है और देश के कई हिस्सों में तेज बारिश से हाल बेहाल हो रहा है। आपने देखा होगा कि बारिश के दिनों में इलेक्ट्रिक आइटम में करंट आने का खतरा रहता है। कई बार इलेक्ट्रिक बोर्ड में भी करंट आने लगता है। बारिश में वॉशिंग मशीन में भी कई बार करंट आ जाता है।
इसके अलावा बारिश के मौसम में अक्सर कूलर में करंट के मामले सामने आते हैं। कई लोगों की तो कूलर के करंट से मौत तक हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि क्यों बारिश के दिनों में कूलर में करंट आता है। जानते हैं इसके कारणों के बारे में और इनसे बचने के उपाय भी।
स्विच बोर्ड और वायर की वजह से:
कई बार बारिश के दिनों में Cooler स्विच में आई खराबी की वजह से भी करंट मार सकता है। दरअसल, जब स्विच बोर्ड में किसी में किसी तरह की कोई खराबी आ जाती है तो इसका असर कूलर पर भी पड़ता है। इससे कूलर कई बार करंट मारने लगता है। वहीं इलेक्ट्रिक वायर की वजह से भी कूलर करंट मार सकता है।
दरअसल, कई लोग कूलर के साथ सेफ्टी और अच्छी क्वालिटी का वायर लगाने की जगह खराब वायर में जुगाड़ करके जोड़ देते हैं। इसकी वजह से कूलर में करंट आने की संभावना रहती है।
गीला Cooler:
कई लोग अपने कूलर को कमरे के बाहर रखते हैं। ऐसे में जब बारिश आती है तो कूलर गीला हो जाता है। गीला कूलर चलाने से उसमें करंट लगने का खतरा बना रहता है। वहीं कई बार कूलर की मोटर या पंप में भी खराबी आने पर उसमें करंट आने की संभावना रहती है।
लिमिट से ज्यादा पानी भरना:
एक बात का खास ध्यान रखें कि जब भी Cooler में पानी भरें तो पहले स्विच को बंद कर दें। इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि कूलर में कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी ना भरें। दरअसल, कूलर में जरूरत से ज्यादा पानी भरने से वह पानी इलेक्ट्रिक सर्किट में जा सकता है।
इससे मेटल बॉडी वाले कूलर में करंट आने का खतरा रहता है। ध्यान रखें कि कूलर में कई बार लोग अंदर की तरफ कुछ तार खुले छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से कूलर में करंट आने लगता है।
अर्थिंग:
आपके घर में अर्थिंग का होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कूलर की बॉडी को भी अर्थ करें। आपने नोट किया होगा कि कई लोग कूलर में 2 पिन वाला प्लग लगा देते हैं जो सही नहीं है। दरअसल, 2 पिन वाल प्लग लगाने से ग्राउंडिंग के लिए कोई कनेक्शन नही रहता।
इसकी वजह से भी कूलर में करंट आने लगता है। ऐसे में हमेशा कूलर में थ्री पिन वाला प्लग ही लगाना चाहिए। 3 पिन वाले प्लेग में जो सबसे मोटा प्वाइंट होता है, वह अर्थिंग के लिए होता है।
कूलर में करंट आने पर इन बातों का रखें ध्यान:
गीला कूलर न चलाएंः
मानसून में जब बारिश आती है तो बाहर रखा कूलर गीला हो जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि अगर कूलर गीला है तो उसे ना चलाएं। कोशिश करें कि बारिश के मौसम में कूलर को या तो ऐसी जगह रखें जहां बारिश के पानी से वह गीला ना हो या उसे ढंककर रखें।
वायर करें चेकः
कई बार वायर में खराबी आ जाने पर भी कूलर में करंट आने लगता है। ऐसे में पहले किसी इलेक्ट्रिशियन से चेक करा लें कि कहीं कूलर के किसी वायर में कोई समस्या तो नहीं है। कई बार लोग खुद ही टेप जैसी चीजों की मदद से वायर ठीक करने लगते हैं, ऐसी गलती बिल्कुल ना करें।
चलते कूलर से दूर रहेंः
कूलर में पानी होता है ऐसे में चलते कूलर में कभी हाथ नहीं लगाना चाहिए। कई बार कूलर अचानक करंट मार देता है। ऐसे में चलते कूलर से दूर रहें। अगर आपको कूलर में पानी भरना है या कोई सेटिंग करनी है तो पहले उसे बंद करें और उसका प्लग निकाले फिर उसे ठीक करें।