Mobile Safety Feature: मोबाइल में ON कर लें यह सेटिंग, चुराने के बाद भी फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर

July 18, 2024
Mobile safety Feature to create password to switch off phone
Mobile Safety Feature: मोबाइल में ON कर लें यह सेटिंग, चुराने के बाद भी फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर

Mobile Safety Feature: मोबाइल में बहुत सारे फीचर्स होते हैं। लेकिन सभी फीचर्स की जानकारी सब लोगों को नहीं होती है। हम आपको आज मोबाइल सेफ्टी से जुड़े ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। यह फीचर आपके बहुत काम आएगा।

Mobile Safety Feature: टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल हमारी बड़ी जरूरत बन गया है। मोबाइल में लोग अपना पर्सनल डेटा जैसे निजी तस्वीरें, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी चीजें स्टोर कर रखते हैं। ऐसे में लोग अपने मोबाइल को एक पल के लिए भी खुद से दूर नहीं करते। आपने देखा होगा कि लोग अपना मोबाइल दूसरों को इस्तेमाल करने के ​लिए भी नहीं देते। दरअसल, अगर किसी के हाथ उनका पर्सनल डेटा लग जाए तो उसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

लेकिन कई बार मोबाइल चोरी भी हो जाता है या गुम हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोग काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल में बहुत सारे फीचर्स होते हैं। लेकिन सभी फीचर्स की जानकारी सब लोगों को नहीं होती है। हम आपको आज मोबाइल सेफ्टी से जुड़े ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। यह फीचर आपके बहुत काम आएगा।

चोरी करने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर:

आपने नोट किया होगा कि कई बार जब बच्चे या कोई अन्य व्यस्क के हाथ आपका मोबाइल लग जाए तो वे उसे खोलने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब वे उसे खोल नहीं पाते तो कई बार उसे स्विच ऑफ कर देते हैं। अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है तो र चोर सबसे पहले उस मोबाइल को स्विच ऑफ कर देता है। वह ऐसा इसलिए करता है ताकि उस मोबाइल पर आपका या आपके किसी जानकार का कॉल ना आ सके।

दूसरा सबसे बड़ा कारण होता कि अगर मोबाइल चालू रहेगा तो उसे ट्रैक करना बहुत आसान होता है। ऐसे में हम आपको आज मोबाइल के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिससे बिना आपकी इजाजत के कोई भी आपके स्मार्टफोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। जानते हैं इस फीचर के बारे में।

सेट करना होगा पासवर्ड:

अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि बिना आपकी परमिशन के कोई आपके फोन को स्विच ऑफ ना कर पाए तो आपको अपने मोबाइल में एक पासवर्ड सेट करना होगा। पासवर्ड सेट करने के बाद कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। जानते हैं आपको ये पासवर्ड मोबाइल में कहां और कैसे सेट करना है।

ऐसे क्रिएट करें पासवर्ड:

मोबाइल में पासवर्ड सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबइल की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां फोन की सेटिंग्स को ओपन करके वहां आपको सेटिंग्स में सर्च बार पर जाना होगा। सर्च बार में आपको Password लिखना होगा। यहां आपको बता दें कि किसी किसी मोबाइल में यह फीचर पासवर्ड के नाम से होता है। वहीं कुछ मोबाइल फोन में यह फीचर Power Off नाम से आपको मिल सकता है। ऐसे में आप इसमें कंफ्यूज ना हो।

रियलमी, ओप्पो, वीवो जैसे स्मार्टफोन्स में आपको यह फीचर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। जैसे ही आप मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर सर्च बार में पासवर्ड लिखेंगे तो आपके सामने Require Password to Power Off नाम से विकल्प दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर टैप करना होगा।

बता दें कि ज्यादातर मोबाइल में यह फीचर बंद ही मिलता है। ऐसे में आपको इसे ऑन करना होगा। जैसे ही आप इस फीचर को फोन में चालू करेंगे तो आपके सामने फोन का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालने का विकल्प आएगा। आपको यहां पासवर्ड डालना है। जैसे ही आप इस फीचर को एक्टिवेट करेंगे तो उसके बाद जब कोई भी आपका फोन ऑफ करने की कोशिश करेगा तो फोन पहले पासवर्ड मांगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *