Elon Musk: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि एलन मस्क, जो X (पूर्व में ट्विटर) के सीईओ हैं, ने अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऐलान किया है। जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (यानी एक्स) खरीद लिया है, तब से इसमें कई परिवर्तन हुए हैं।
जिनमें से सबसे बड़ा बदलाव था फ्री ब्लू टिक मार्क पर प्रतिबंध लगाना। हालांकि इस नए प्रस्ताव के तहत अब X प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक और अन्य प्रीमियम फीचर्स मुफ्त में दिए जाएंगे | बता दें कि एक्स यूजर्स के लिए एलन मस्क (Elon Musk) ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को दो तरह के प्रीमियम प्लान ले सकते हैं | यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार एनुअल या मंथली किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हैं।
फिलहाल एक्स यूजर्स के लिए 3 तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान्स मौजूद हैं। अब एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक खास ऑफर पेश किया है जिसमें कुछ ही यूजर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस का फायदा उठा सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही हैं कि X पर मुफ्त ब्लू टिक के साथ नए फीचर्स जोड़ने से प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में इजाफा होगा।
यह कदम यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा और प्लेटफॉर्म को अधिक आकर्षक बनाएगा। अब देखना यह है कि Elon Musk का यह फैसला X की सफलता में कितना योगदान देता है। तो आप भी तैयार हो जाइए X के इस नए सफर के लिए और फ्री ब्लू टिक का आनंद उठाइए!
Elon Musk की कंपनी दे रही है फ्री ब्लू टिक:
खबरों के अनुसार एलन मस्क ने एक्स के करोड़ों यूजर्स को प्रीमियम और प्रीमियम प्लस का 14 दिनों का फ्री ट्रायल देने की घोषणा की है। अगर आप भी इस ट्रायल का फायदा लेते हैं तो आपको फ्री में ब्लू टिक मार्क मिल सकता है।
बता दें कि आप अपने फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन प्लान को कभी भी खत्म कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखे कि अगर आपने 14 दिनों तक इसे कंटीन्यू किया तो इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से इसकी कीमत कट जाएगी।
क्या हैं X प्रीमियम प्लान्स की कीमत:
बता दें की जहां फिलहाल यूजर्स को एक्स के एनुअल प्लान के लिए 6800 रुपये का भुगतान करना होता है जिसकी मंथली कॉस्ट 650 रुपये होती है। वहीं प्रीमियम प्लस मेंबरशिप लेने के लिए 18,300 रुपये का वार्षिक भुगतान करना होता है जिसकी मंथली प्लान की कीमत 1750 रुपये है।
सब्सक्रिप्शन प्लान्स में आपको विज्ञापन फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। और साथ ही आपको ब्लू टिक मिलने के साथ साथ कमाई करने का भी मौका मिलता है। अपने यूजर्स को X अब महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स फ्री में एक्सपीरियंस करने का मौका दे रहा है। अब यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म इसका फायदा लेकर एक नया अनुभव ले सकते हैं। इतना ही नहीं आपको अब प्रीमियम प्लस मेंबर को एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल करने का भी मौका मिलेगा।
ब्लू टिक का क्या महत्व है:
ब्लू टिक एक वेरिफिकेशन बैज है, जो अकाउंट की प्रामाणिकता को दर्शाता है। यह यूजर्स को विश्वसनीय और प्रतिष्ठित बनाने का काम करता है। इससे आपको एड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है यानि बीच-बीच में आने वाले विज्ञापनों की झंझट खत्म। यूजर्स बिना किसी रुकावट के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा यूजर्स को 10 मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड तथा लंबी पोस्ट लिखने की सुविधा मिलती है। ब्लू टिक वाले वेरिफाइड यूजर्स को ही प्रीमियम कंटेंट और फीचर्स का एक्सेस मिलता है। साथ ही अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए नए टूल्स भी मिलते है।
ब्लू टिक वाले यूजर्स को पर्सनलाइज्ड अनुभव जैसेकी रुचियों के आधार पर बेहतर सिफारिशें और नोटिफिकेशन मिलता है । बता दें कि पहले ब्लू टिक पाने के लिए पैसे देने पड़ते थे, लेकिन इस फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत अब यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी।