Mobile Bacteria: टॉयलेट सीट से भी गंदा है आपका फोन,छिपे हैं खतरनाक बैक्टीरिया, जानें चौंकाने वाला सच

Mobile Bacteria: हम में से ज्यादातर लोग अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा स्मार्टफोन के साथ बिताते हैं। चाहे सुबह उठते ही अलार्म बंद करना हो या रात को सोने से पहले आखिरी बार सोशल मीडिया चेक करना, फोन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन पर कितने कीटाणु और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं?

September 25, 2024
mobile-bacteria-can-be-dangerous
Mobile Bacteria: टॉयलेट सीट से भी गंदा है आपका फोन,छिपे हैं खतरनाक बैक्टीरिया, जानें चौंकाने वाला सच

Mobile Bacteria: हम में से ज्यादातर लोग अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा स्मार्टफोन के साथ बिताते हैं। चाहे सुबह उठते ही अलार्म बंद करना हो या रात को सोने से पहले आखिरी बार सोशल मीडिया चेक करना, फोन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन पर कितने कीटाणु और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं?

जी हाँ यह सोचकर आपका भी दिमाग हिल जायेगा कि आपका फोन टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा हो सकता है। हाल ही में आयी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया कि हमारा स्मार्टफोन टॉयलेट सीट से भी 10 गुना ज्यादा गंदा हो सकता है। यह वीडियो न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हम अपनी सेहत के साथ कितनी लापरवाही कर रहे हैं।

Bacteria का घर हो सकता है आपका स्मार्टफोन:

जैसा की हम सभी जानते हैं कि टॉयलेट सीट पर गंदगी और बैक्टीरिया सबसे अधिक होने की संभावना होती है। लेकिन एक शोध के अनुसार जब स्मार्टफोन को बारीकी से जांचा गया तो यह पता चला कि उस पर एक टॉयलेट सीट से भी ज्यादा खतरनाक बैक्टीरिया हो सकते है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि , एक औसत स्मार्टफोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं।

ये कीटाणु हमारे हाथों, हवा, खाने-पीने की चीजों और यहां तक कि हमारी त्वचा से भी फोन पर चिपक जाते हैं। हम फोन को हर जगह लेकर जाते हैं—चाहे वह किचन हो, बाथरूम हो, या बाहर की गंदी जगहें। यहां तक कि कई लोग टॉयलेट में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वहां मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु फोन पर चिपक जाते हैं।

वीडियो में दिखा चौंकाने वाला सच:

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि कैसे स्मार्टफोन पर जमा बैक्टीरिया और गंदगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। वीडियो में बताया गया कि हम बिना साफ किए लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं, और यह आदत हमारे लिए खतरनाक हो सकती है। फोन पर चिपके बैक्टीरिया और वायरस आसानी से हमारी त्वचा, आंखों और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

कौन-कौन से Bacteria होते हैं फोन पर:

फोन पर मौजूद बैक्टीरिया(Bacteria) और कीटाणुओं में कुछ ऐसे खतरनाक बैक्टीरिया भी हो सकते हैं जो संक्रमण फैला सकते हैं। ई.कोलाई (E.coli यह एक प्रकार का बैक्टीरिया है जो आमतौर पर मल में पाया जाता है। यह बैक्टीरिया दस्त, पेट में ऐंठन और उल्टी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है।

इसके अलावा स्टैफिलोकोकस (Staphylococcus) नाम का बैक्टीरिया त्वचा संक्रमण, फोड़े-फुंसियों और गंभीर संक्रमणों का कारण बन सकता है। स्ट्रेप्टोकोकस (Streptococcus) गले में खराश और सर्दी-जुकाम का प्रमुख कारण हो सकता है।इसके साथ ही साल्मोनेला (Salmonella) नामक बैक्टीरिया फूड पॉइज़निंग का कारण बन सकता है और यह आमतौर पर कच्चे मांस या दूषित भोजन से फैलता है। इन बैक्टीरिया के अलावा, फोन पर वायरस और फंगस भी जमा हो सकते हैं, जो हमें बीमार कर सकते हैं।

फोन को साफ रखें:

हममें से ज्यादातर लोग अपने फोन को नियमित रूप से साफ नहीं करते हैं। यह लापरवाही गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। जब हम फोन को गंदे हाथों से छूते हैं, तो बैक्टीरिया और वायरस फोन पर चिपक जाते हैं और फिर वही फोन बार-बार हमारे चेहरे, मुंह, और आंखों के संपर्क में आता है।

इससे कई तरह की बीमारियां जैसे कि त्वचा संक्रमण, आंखों के संक्रमण, दस्त, सर्दी-खांसी फैल सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फोन को साफ करना उतना ही जरूरी है जितना कि हाथ धोना। जैसे हम नियमित रूप से हाथ धोते हैं, वैसे ही फोन को भी साफ रखना चाहिए| इसके लिए अपने फोन की स्क्रीन और बैक कवर को रोजाना साफ करना चाहिए। इसके लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फोन को खरोंचों से बचाते हुए उसे साफ करता है।

आप बाजार में मिलने वाले अल्कोहल बेस्ड वाइप्स का इस्तेमाल फोन को कीटाणुरहित करने के लिए कर सकते है। ध्यान रखें कि पानी या अन्य तरल पदार्थ फोन के अंदर न जाएं, क्योंकि इससे फोन खराब हो सकता है। बाथरूम की हवा में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, जो फोन पर चिपक सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि फोन को बाथरूम में न ले जाएं। फोन का कवर फोन को बाहरी गंदगी और बैक्टीरिया से बचाने में मदद करता है। इसे नियमित रूप से साफ करें या बदलते रहें।