Car Hit School Girl: बस से उतर सड़क पार कर रही थी स्कूल गर्ल, तभी तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर, फिर हुआ चमत्कार

July 17, 2024
Car Hit School Girl but escape from injury
Car Hit School Girl: बस से उतर सड़क पार कर रही थी स्कूल गर्ल, तभी तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर, फिर हुआ चमत्कार

Car Hit School Girl: जो बच्चे बस या ऑटो से स्कूल जाते हैं तो छुट्टी के बाद जब घर आते हैं तो गाड़ी से उतरने के बाद घर की तरफ दौड़ लगा देते हैं। जिन बच्चों का घर सड़क के किनारे होता है, वे कई बार दौड़कर सड़क पार करते वक्त गाड़ियों की चपेट में भी आ जाते हैं।

Car Hit School Girl: सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों की संख्या में वीडियोज अपलोड किए जाते हैं। लेकिन इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर दिल दहल जाता है। कई बार कुछ वीडियो बहुत डरावने होते हैं। आपने नोट किया होगा कि कई बार बच्चे बहुत लारवाही बरतते हैं।

इसकी वजह से वह मुसीबत में भी पड़ जाते हैं। बच्चे जब स्कूल से आते हैं तो उन्हें घर जाने की बहुत जल्दी रहती है। जो बच्चे बस या ऑटो से स्कूल जाते हैं तो छुट्टी के बाद जब घर आते हैं तो गाड़ी से उतरने के बाद घर की तरफ दौड़ लगा देते हैं। जिन बच्चों का घर सड़क के किनारे होता है, वे कई बार दौड़कर सड़क पार करते वक्त गाड़ियों की चपेट में भी आ जाते हैं।

कई बार होता है ऐसा चमत्कार:

आपने देखा होगा कि जब किसी कि किस्मत अच्छी होती है तो खतरनाक एक्सीडेंट में भी उनकी जान बच जाती है। आपने देखा कि कई बार ऐसे भीषण एक्सीडेंट होते हैं कि देखकर लगता है कि कोई नहीं बचा होगा उस हादसे में लेकिन कभी कभी किसी का बाल तक बांका नहीं होता।

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जपा सकता है कि एक स्कूल गर्ल को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी लेकिन बच्ची को चोट नहीं लगी।

स्कूल बस से उतकर सड़क पार कर रही थी लड़की:

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक स्कूल बस रुकी हुई है। उस बस में से बच्चे बाहर निकल रहे हैं। देखा जा सकता है कि बस से उतरते ही सभी बच्चों को घर जाने की जल्दी है। उस स्कूल बस से एक लड़की उतरती है, उसने पीठ पर स्कूल बैग टांगा हुआ है। बच्ची बस से उतरने के बाद सड़क पार कर घर जा रही थी। तभी उसके साथ हादसा हो गया।

तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर:

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्कूल गर्ल सड़क पार रही थी तो उसके साथ हादसा हो गया। दरअसल, दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी जो शायद उस लड़की को सड़क पार करते समय नहीं दिखी। उस तेज रफ्तार कार ने लड़की को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लड़की बहुत दूर जाकर गिरी। वीडियो में कार बच्ची को टक्कर मारती नजर आ रही है।

फिर हुआ चमत्कार:

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कार ने जब बच्ची को टक्कर मारी तो तभी एक चमत्कार हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार कार ने लड़की को टक्कर मारी और लड़की सड़क पर दूर जाकर गिरी। लेकिन इतनी तेज टक्कर लगने के बाद भी बच्ची तुरंत खड़ी हो गई।

उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी। वह खड़ी होकर आराम से चलती दिखाई दी। लेकिन कार वाले ने भी समय पर ब्रेक लगा लिए थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आस पास मौजूद लोगों ने कार वाले को घेर लिया। लेकिन गनीमत रही कि बच्ची सही सलामत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *