Fight with wife: पति-पत्नी के बीच छोटी मोटी कहासुनी और तू-तू-मैं-मैं चलती रहती है। बात नोंकझोंक रहती है तो सब ठीक रहता है लेकिन कहा बार नोंकझोंक बड़े झगड़े का भी रूप ले लेती है। सब गृहक्लेश ज्यादा होने लगता है तो पति-पत्नी के संबंधों में कड़वाहट आ जाती है।
कई बार गृहक्लेश की वजह से लोग गुस्से में गलत कदम भी उठा लेते हैं। wife से झगड़े के बाद एक शख्स ने ऐसा कुछ किया कि देखने वाले हैरान रह गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
घरेलू विवाद का यह मामला तब चर्चा में आया जब एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद गुस्से में आकर अपने ही घर का सारा सामान आग के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा और परिवारिक तनाव की गंभीरता को उजागर किया।
Wife से हो गया झगड़ा:
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके की है। आनंद नगर में रहने वाले एक शख्स जिसका नाम श्रीराम कुशवाह है, उसका अपनी wife रजनी से पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। बताया जा रहा है कि हाल ही में श्रीराम कुशवाहा और रजनी के बीच फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर अपने घर का सामान बाहर निकाल दिया। इसके बाद शख्स ने सामान पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इसमें फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य घरेलू सामान शामिल थे।
पड़ोसियों ने किया फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन:
जब आग की लपटें ज्यादा बढ़ी तो आस पड़ोस के लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। पड़ोसियों को लगा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस पर लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग के बारे में सूचना दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे आग की लपटें घर के सामान को निगल रही हैं, जबकि आस-पास के लोग स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
आग लगाकर आराम से टहलने लगा शख्स:
वहीं घर के सामान में आग लगाने वाला शख्स श्रीराम कुशवाहा आग लगाने के बाद सिगरेट पीते हुए आराम से घूमने लगा। उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था।
पुलिस ने की पति पत्नी की काउंसलिंग:
पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पति-पत्नी से आग लगने का कारण पूछा। तब उन्हें आग लगने की असली वजह का पता चला। आग की लपटो में पूरा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पति-पत्नी को लेकर थाने पहुंची।
थाने में पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की और झगड़ा ना करने को लेकर दोनों को समझाया। इसके बाद दोनों को ऐसा न करने की समझाइश देकर जाने दिया। दोनों ने अपनी गलती को मानते हुए दोबारा ऐसा ना करने की बात कही।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं:
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्से और चिंता जाहिर की। कई यूजर्स ने इसे मानसिक तनाव और घरेलू हिंसा का परिणाम बताया। कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि परिवार के अन्य सदस्य, खासकर बच्चे, इस घटना से किस हद तक प्रभावित हुए होंगे।
एक यूजर ने लिखा, “यह घटना दिखाती है कि घरेलू समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और समय रहते हस्तक्षेप करना चाहिए।” वहीं, कुछ लोगों ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पहले ही कार्रवाई की जाती तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था।