Girl Stuck in Giant Wheel: सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों वीडियोज अपलोड किए जाते हैं। इनमें से बहुत से वीडियोज वायरल भी होते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर लोगों की सांसे अटक जाती है। दरअसल, कई बार हादसे भी कैमरे में कैद हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची बड़े झूले में अटक गई।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का है। यह हादसा वहां लगे एक मेले के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक मेले में एक बच्ची बड़े झूले पर झूल रही थी, तभी उसके साथ ऐसा हादसा हो गया कि देखने वालों की सांसे अटक गई। बच्ची करीब 30 सेकेंड तक झूले(Giant Wheel) से लटकी रही। किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Giant Wheel से निकलकर अटकी:
बताया जा रहा है कि लखीमपुर जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात गांव में झोलहू मेला लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि मेले में यह बड़ा झूला बिना किसी अनुमति के लगाया गया थ।
इस खतरनाक ओवर हाइट झूले(Giant Wheel) पर एक बच्ची करीब तीस सेकंड तक लटकी रही। रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल की बच्ची उस झूले में झूल रही थी। तभी वह बच्ची तो 200 फीट की ऊंचाई पर झूले से गिर गई। गिरते वक्त बच्ची ने झूले के एक एंगल को पकड़ लिया।
वायरल हुआ वीडियो:
वासरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची झूले(Giant Wheel) की ऊंचाई पर लटकी हुई है और नीचे खड़े लोग चिल्लाकर उसे बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
हालांकि, झूले को नियंत्रित करने वाले ऑपरेटर और मेले के आयोजकों की ओर से कोई त्वरित सहायता मिली। आखिरकार, काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित नीचे उतारा। बच्ची करीब 30 सेकेंड तक ऐसे ही झूले को पकड़कर हवा में लटकी रही।
लोगों ने की बच्ची ने हिम्मत की तारीफ:
वहीं वह नन्हीं बच्ची बहुत हिम्मतवाली थी। हवा में झूले(Giant Wheel) को पकड़कर लटकने के बाद उसने हिम्मत जुटाई। बच्ची ने झूले का एंगल नहीं छोड़ा। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही।
बच्ची को झूले में लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया। शोर शराबा होने पर संचालक ने झूला रोका और डरी सहमी लड़की को नीचे उतारा। बच्ची के झूले से लटके होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग बच्ची की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन:
घटना का वीडियो किसी मेले में मौजूद व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इसे लाखों लोगों ने देखा और साझा किया। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए मेले के आयोजकों और प्रशासन की कड़ी आलोचना की।
ज्यादातर लोगों ने मेले में झूलों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं बहुत से लोगों ने माता—पिता को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। लोगों का कहना था कि इतने बड़े और खतरनाक झूले में माता पिता को उस छोटी बच्ची को अकेले नहीं भेजना चाहिए था।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी:
लखीमपुर मेले की इस घटना ने बड़े आयोजनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है। बताया जा रहा है कि यह ओवनहाइट झूला बिना अनुमति के मेले में लगाया गया था। मेले में जहां बच्चों और परिवारों की भीड़ आती है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। झूले के ऑपरेटर और मेले के आयोजक, दोनों की लापरवाही इस घटना में साफ नजर आई।
प्रशासन की जिम्मेदारी:
मेले का आयोजन प्रशासन की अनुमति से होता है, और उनकी जिम्मेदारी है कि वहां की व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करें। ऐसे मेलों और आयोजनों में झूलों और अन्य उपकरणों की सुरक्षा जांच के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए।
बिना सुरक्षा प्रमाणपत्र के झूलों को संचालित करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। झूले के ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि वे आपात स्थिति में सही निर्णय ले सकें। मेले में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और अन्य बचाव सेवाओं को तैनात किया जाना चाहिए।