Pitbull vs Snake: गार्डन में खेल रहे थे बच्चे, तभी आ गया खतरनाक कोबरा, पालतू पिटबुल ने ऐसे बचाई जान

Pitbull vs Snake: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप किसी के घर के गार्डन में घुस गया। उस वक्त कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे लेकिन उनके पालतू पिटबुल डॉग ने अपनी जान दांव पर लगाकर उस कोबरा सांप को मार डाला।

September 25, 2024
Pitbull vs Snake
गार्डन में खेल रहे थे बच्चे, तभी आ गया खतरनाक कोबरा, पालतू पिटबुल ने ऐसे बचाई जान

Pitbull vs Snake: कुत्ते बहुत वफादार होते हैं और इंसान के सबसे अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। जब मालिक पर या घर के किसी अन्य सदस्य पर कोई मुसीबत आती है तो पालतू डॉगी अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी उस मुसीबत से खुद भिड़ जाते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब पालतू कुत्तों (Pitbull vs Snake) ने अपने मालिकों की जान बचाई, चाहे उनकी खुद की ही जान क्यों ना चली गई हो। अब एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप किसी के घर के गार्डन में घुस गया। उस वक्त कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे लेकिन उनके पालतू पिटबुल डॉग ने अपनी जान दांव पर लगाकर उस कोबरा सांप को मार डाला।

वायरल हुआ Pitbull vs Snake का वीडियो:

यह घटना झांसी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पालतू पिटबुल (Pitbull vs Snake) ने घर में घुसे कोबरा सांप को मार डाला। यह घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे पिटबुल (Pitbull vs Snake) ने अपने मालिक और परिवार को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना कोबरा से भिड़ गया।

गार्डन में खेल रहे थे बच्चे:

बताया जा रहा है कि झांसी के करौंदी माता मंदिर के पीछे सागर सिंह यादव के घर में कोबरा सांप घुसा था। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सागर सिंह का भतीजा युवराज टिक्कू अपने घर के गार्डन में खेल रहा था। उसके साथ पडोस के तीन-चार बच्चे भी वहां खेल रहे थे। तभी वहां करीब 4 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप (Pitbull vs Snake) गार्डन में घुस गया। कोबरा को देखकर बच्चे डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

वहीं गार्डन में पास में उनकी पालतू पिटबुल डॉग (Pitbull vs Snake) जैनी रस्सी से बंधी हुई थी। बच्चों पर खतरा देखकर पिटबुल जैनी जोर-जोर से भोकने लगी। इसके बाद उसने रस्सी तोड़ते हुए बगीचे में घूम रहे सांप (Pitbull vs Snake) को अपने मुंह में दबा लिया।

पिटबुल ने मार दिया कोबरा को:

बताया जा रहा है कि पिटबुल (Pitbull vs Snake) जैनी काफी समय तक उस खतरनाक कोबरा सांप से लड़ती रही। आखिर में उसने कोबरा सांप (Pitbull vs Snake) को मार ही दिया और बच्चों की जान बचाई। सागर सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही उनकी पालतू पिटबुल जैनी ने कोबरा सांप (Pitbull vs Snake) को देखा तो उस पर हमला बोल दिया। उसने हमारे बच्चों की जान बचा ली। सागर का कहना है कि अगर जैनी (Pitbull vs Snake) नहीं होती तो बच्चों की जान को खतरा हो सकता था। जैनी ने अपनी वफादारी साबित कर दी है।

यूजर्स कर रहे पिटबुल की वफादारी की तारीफ:

इस घटना का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाद में परिवार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो देखकर बहुत से यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग पिटबुल (Pitbull vs Snake) के साहस और उसके मालिकों के प्रति उसकी वफादारी की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पालतू जानवर अपने मालिकों के लिए कितने वफादार होते हैं।

कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिटबुल (Pitbull vs Snake) को इस तरह के खतरनाक सांप से मुकाबला करने में गंभीर चोटें आ सकती थीं। हालांकि, पिटबुल ने यह साबित कर दिया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वीडियो में पिटबुल (Pitbull vs Snake) को कोबरा से लड़ते हुए देखा जा सकता है और यह साफ दिखाई देता है कि कैसे उसने अपने परिवार के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।