Viral Video: आपने देखा होगा कि कई बार लोग जब समुद्र किनारे मस्ती करने जाते हैं तो वे प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं। लेकिन उनकी लापरवाही कई बार उन्हें मौत के मुंह तक ले जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल(Viral Video) होते हैं। इनमें से कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर एक बार तो डर लगने लगता है। प्रकृति अपने आप में कई रंग समेटे हुए है। जहां प्रकृति का सौम्य रूप हमें आकर्षित करता है तो वहीं प्रकृति का रौद्र रूप (viral video) देखकर लोगों के कलेजे कांप जाते हैं।
आपने भी कई बार देखा होगा कि प्रकृति कभी भूकंप, आंधी—तूफान के रूप में अपना रौद्र रूप दिखाती है। प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है तो पलभर में हर चीज को नष्ट भी कर सकती है। आपने देखा होगा केि कई बार लोग जब समुद्र किनारे मस्ती करने जाते हैं तो वे प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं। लेकिन उनकी लापरवाही कई बार उन्हें मौत के मुंह तक ले जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल दहला देने वाला Viral Video:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ देखकर आपका भी एक बार दिल दहल जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है एक व्यक्ति समुद्र तट पर खतरनाक लहरों से घिर गया था। हालांकि उस व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई। इस वीडियो को कई यूजर्स कह रहे हैं कि- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे।’
भयानक उफनती लहरों से घिर गया शख्स:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कहीं पर समुद्र तट के किनारे चट्टानों के पास खड़ा है। उन चट्टानों के पीछे से भयावह तरीके से उफनती लहरें उस व्यक्ति की तेजी से बढ़ती हुई दिखाई देती हें। इसके बाद उन उफनती लहरों ने वहां पूरे इलाके को पानी से भर दिया। लेकिन उस वक्त शख्स ने हिम्मत दिखाई और वो वहां से दौड़ने की जगह एक चट्टान के पास छिपकर बैठ गया। यह नजारा देखकर एक बार तो आप भी हैरान रह जाएंगे।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स:
इस वायरल वीडियो(Viral Video) को इंस्टाग्राम पर @Wallsimagens हैंडल से पोस्ट किया गया है। इतना ही नहीं वीडियो के साथ चेतावनी भी दी गई है कि इस तरह का व्यवहार खतरनाक हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी कभी बीच पर जाएं तो इस तरह की गलती बिल्कुल ना करें। लोगों ने इस घटना को डरावना और चिंताजनक बताया है।
वहीं बहुत से यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’दिलेरी या बेवकूफी! इसकी किस्मत अच्छी थी कि बच गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए बल्कि उसका आनंद लेना चाहिए। सुरक्षित रहते हुए ही हम प्रकृति की खूबसूरती का सही मायने में लुत्फ उठा सकते हैं। एक यूजर ने तो वीडियो देखने के बाद लिखा कि उसकी हार्टबीट तेज हो गई। वहीं कुछ लोगों ने शख्स को सनकी बताया।
पहले भी वायरल हुए ऐसे वीडियो:
बता दें कि इस तरह के वीडियोज पहले भी वायरल हो चुके हैं। इन वीडियोज में प्रकृति का कहर देखने को मिला। इन वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि जब प्रकृति कहर बरपाती है तो इंसान क्या, बड़े बड़े पहाड़ भी रेत के ढेर की तरह ढह जाते हैं।