Viral Video: मौत की वजह बनी रील: झरने से 150 फीट नीचे गिरा युवक, कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

Viral Video: लोग खतरनाक जगहों पर रील्स बनाने से नहीं चूकते। ऐसे में कई लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक युवक के साथ हुआ। रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत हो गई।

August 06, 2024
Viral video waterfall Accident
Viral Video: मौत की वजह बनी रील: झरने से 150 फीट नीचे गिरा युवक, कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

Viral Video: आजकल हर उम्र के लोगों को मोबाइल की लत सी लग गई है। इसके साथ ही लोगों को मोबाइल में सोशल मीडिया ऐप्स का भी बहुत क्रेज है। सोशल मीडिया ऐप्स पर लोग रील्स (Reels) और शॉर्ट वीडियो देखते है। इतना ही सोशल मीडिया पर लाइक्स के चक्कर में लोग खुद रील्स (Reels) बनाते हैं और सेल्फी लेते हैं। कहीं पर जाएं तो सेल्फी लेने या रील्स बनाने का प्रोगाम शुरू हो जाता है। लोग खतरनाक जगहों पर रील्स बनाने से नहीं चूकते। ऐसे में कई लोग हादसे (Accident) का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक युवक के साथ हुआ।

रील (Reel) बनाने के चक्कर में युवक की मौत हो गई। दरअसल, कुछ दोस्त एक पिकनिक स्पॉट पर घूमने गए थे। वहां उनमें से एक युवक पानी के तेज बहाव में रील (Reel) बनाने लगा और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। इसके बााद वह युवक पानी में बहते हुए झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

घूमने गए थे दोस्त:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दोस्त कोटा से 60 से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेनाल पिकनिक स्पॉट पर घूमने गए थे। वहां उनमें से एक युवक को रील बनाना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिजौलिया में स्थित मेनाल झरने का है। यहां एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया और बहता हुआ मेनाल झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Reel बनाने के लिए चला गया पानी के बीचों बीच:

रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुए युवक का नाम कन्हैया लाल बताया जा रहा है। कन्हैया लाल अपने दोस्तों के साथ मेनाल झरने पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान कन्हैया लाल रील बनाने और सेल्फी लेने के लिए पानी क बीचों बीच चला गया। पानी का बहाव तेज था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।

हालांकि उसने बचने के लिए वहां लगी लोहे की सुरक्षा जंजीर को पकड़ लिया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह ज्यादा देर जंजीर को पकड़कर नहीं रख पाया और पानी में बह गया। इसके बाद वह पानी में बहता हुआ झरने से 100 से 150 मीटर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर Viral Video:

बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा निवासी कन्हैया अपने दोस्तों के साथ बाइक पर मेनाल झरने घूमने गया था। दोस्त वहां एक चट्टान पर नहा रहे थे लेकिन तभी कन्हैया लाल रील (Reel) बनाने के लिए तेज बहाव के बीच चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया और हादसा हो गया। हालांकि उसने सुरक्षा जंजीर को पकड़ लिया था।

वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि दोस्तों ने भी कन्हैया को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज बहाव पानी की वजह से कोशिशें विफल हो गईं और कन्हैया का हाथ छूट गया और हादसा हो गया। Viral video में देखा जा सकता है कि युवक करीब पांच मिनट तक खुद को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा।

नजरें बचाकर पहुंच जाते हैं डेंजर पॉइंट पर:

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। गोताखोर युवक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी का कहना है कि मेनाल में सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग के लिए लोहे की जंजीर लगाई है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए वहां स्लोगन भी लिखे हैं।

वहां सुरक्षा के लिए गोताखोर और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं लेकिन लोग नजरें बचाकर डेंजर पॉइंट तक पहुंच जाते हैं और कई बार हादसे हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ युवक भीलवाड़ा में कारीगरी का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता, भाई और पत्नी हैं।