Jackky Bhagnani: जैकी भगनानी ने लगाया अली अब्बास पर 9.50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से जुड़ा है मामला

September 24, 2024
jackky-bhagnani-file-complaint

Jackky Bhagnani: बॉलीवुड की चमकदार दुनिया में जहां फिल्में, सितारे और उनकी गॉसिप्स आम बात हैं, वहीं कभी-कभी यह कानूनी विवादों में भी घिर जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी(Jackky Bhagnani) ने प्रसिद्ध निर्देशक अली अब्बास जफर पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

इस खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान हो गयी है| बता दें कि हाल ही में अली अब्बास जफर ने पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन किया था| अब वाशु और जैकी ने अली पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि अली ने अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान सरकार से मिली सब्सिडी का गलत इस्तेमाल किया है|

Jackky Bhagnani और वाशु भगनानी का दावा है कि फिल्म के निर्माण में सहायता के लिए जो धनराशि दी गई थी, उसे अली अब्बास जफर ने निजी या अनधिकृत उपयोग के लिए इस्तेमाल किया। पूजा एंटरटेनमेंट को बॉलीवुड में बिग बजट वाली फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है और इस आरोप ने उद्योग जगत में चिंता पैदा कर दी है। खबरों के अनुसार 3 सितंबर को ये शिकायतदर्ज की गई थी|

17 पन्नों की शिकायत में भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किए गए दावों का विवरण दिया गया है जिसमें अली अब्बास जफर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान “अबू धाबी अधिकारियों से ली गई सब्सिडी राशि को हड़पने” का आरोप लगाया गया है| और अब बांद्रा पुलिस जल्द ही अली अब्बास जफर को पूछताछ के लिए बुला सकती है| आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं पूरा मामला

अली अब्बास जफर ने भी लगाए Jackky Bhagnani पर आरोप:

रिपोर्ट्स के अनुसार अली अब्बास जफर पर Jackky Bhagnani और वाशु भगनानी ने 9.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है| उन्होंने अली पर जबरन वसूली, ब्लैकमेल, धमकी देने, परेशान करने, बदनाम करने और मनी लॉन्ड्रिंग करने का भी आरोप लगाया है| साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया है कि अली अब्बास जफर ने अबू धाबी में एक शेल कंपनी के जरिए इस पैसे का इस्तेमाल किया है|

बता दें कि जैकी(Jackky Bhagnani) और वाशु भगनानी पर का इससे पहले अली अब्बास जफर ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशन के लिए 7.30 करोड़ रुपये की फीस न देने आरोप लगाया है| रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन में अली अब्बास जफर ने एक शिकायत दर्ज कराई है और उनसे मामले में दखल देने की मांग की है| फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस शिकायत के बाद वाशु भगनानी को एक नोटिस भेजा है, जिसमें उनसे बकाया रकम न चुकाने की वजह पूछी गई है |

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ था बुरा हाल :

बता दें, डेविड धवन ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ओरिजिनल वर्जन डायरेक्ट किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे| ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी| वहीं, अप्रैल में रिलीज हुई नई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे|

350 करोड़ रुपये के बजट में बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी थी। इस फिल्म ने मुश्किल से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था। गौरतलब हैं कि यशराज फिल्म्स से अलग होने के बाद अली अब्बास जफर अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए|

यही कारण है कि फिल्म के निर्माताओं ने अपनी शिकायत में फिल्म के निर्देशक और उनके सहयोगियों पर फिल्म का बजट बढ़ाने, रिश्वत लेने, चालान बनाने और अबू धाबी की एक शेल कंपनी के जरिए पैसे निकलवाने का आरोप लगाया है।