Kareena Kapoor: बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर अपनी अगामी फिल्म है ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में करीना कपूर बॉसी लुक में नजर आईं। उनका लुक हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है। बता दें कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही है। इस फिल्म के टीजर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। करीना कपूर (Kareena kapoor) की फिल्म 13 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होगी। बता दें कि करीना कपूर ने अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई है।
करीना कपूर बॉलीवुड (Bollywood) में फैशन आइकन के रूप में पहचानी जाती हैं। करीना कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कई बार करीना करीना कपूर को ट्रोल भी किया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर की थी।
पाकिस्तान जाना चाहती थीं Kareena Kapoor:
बता दें कि करीना कपूर ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया था। आपने देखा होगा कि इस फिल्म में सलमान खान एक छोटी बच्ची मुन्नी को को पाकिस्तान छोड़ने जाते हैं। दरअसल, वह बच्ची अपने परिवार से बिछड़कर भारत आ जाती है और सलमान उसे फिर से उसके परिवार के पास छोड़ने पाकिस्तान जाते हैं। इस फिल्म के दौरान करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह पाकिस्तान जाना चाहती थीं। करीना ने कहा था कि कई बार उनका मन पाकिस्तान जाने का हुआ था।
करीना इस वजह से जाना चाहती थीं पाकिस्तान:
करीना ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर की थी और उसका कारण भी बताया था। बीबीसी से बातचीत में करीना ने कहा था कि उनका पाकिस्तान जाने का बहुत बार मन हुआ। उन्होंने यह भी बताया था कि लाहौर से कई बार बुलावा भी आया। करीना ने बताया कि उनके पति सैफ का पूरा परिवार लाहौर में ही है। करीना ने कहा था कि वह पाकिस्तान जरूर जाना चाहती हैं, खास कर के खाने के लिए। करीना ने कहा था कि जिस तरह का खाना पाकिस्तान में मिलता है वह उसकी शौकीन हैं और जब भी उनका और सैफ का प्लान बनेगा तो वे जरूर जाएंगे।
इतने करोड़ की मालकिन हैं करीना कपूर:
बता दें कि करीना कपूर इंडस्ट्री की ए लिस्टर अभिनेत्रियों में शामिल हैं। caknowledge की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीना कपूर की टोटल नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर है। वहीं एक्ट्रेस की सालाना कमाई की बात करें तो वह हर वर्ष करीब 10-12 करोड़ की इनकम करती हैं। बता दें कि करीना लग्जरी कारों की शौकीन हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंज-एस क्लास,ऑडी- R8, लेक्सस LX 470, लैंड रोवर डिफेंडर और रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी कारे हैं। करीना एक फिल्म के लिए करीब 8-10 करोड़ फीस लेती हैं।
‘कहो न प्यार है’ फिल्म से होना था डेब्यू:
बता दें कि करीना ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। लेकिन शायद आपको यह पता नहीं होगा कि करीना का बॉलीवुड डेब्यू ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से होना था। करीना ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन किसी वजह से उन्होंने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी। राकेश रोशन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में इसकी वजह करीना की मां बबीता की दखलअंदाजी बताई थी।